Shahjahanpur News : दलित महिला से मारपीट करने वाले पर रिपोर्ट दर्ज
खुटार। क्षेत्र के गांव भीखमपुर निवासी गांव के सरकारी स्कूल में रसोईया का कार्य करने वाली सत्यवती ने पुलिस को दिए हुए प्रार्थना पत्र में बताया था कि गांव के जागेश ने उसकी पुत्री के साथ गाली गलौज किया और जब वह विरोध करने लगी तो उसके साथ मारपीट को।
जानकारी मिलने पर वह भी मौके पर पहुंच गई। और अपनी पुत्री को बचाते हुए मारपीट का विरोध किया। तो जागेश ने उसके साथ भी मारपीट की। और उसे जाति सूचक गालियां दी। पुलिस ने दलित उत्पीड़न सहित मारपीट की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।
सौजन्य:जनपथ
नोट: यह समाचार मूल रूप से janpadnewslive.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।