दलित मंद बुद्धि महिला के साथ सामूहिक दुराचार, जॉच में जुटी पुलिस
Posted On July 18, 2024
0
127 Views
जलालपुर अंबेडकर नगर। दलित मंद बुद्धि महिला को बाइक सवारों ने बाइक पर बैठा कर एक बाग में ले जाकर बारी बारी से जबरिया दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने जॉच पड़ताल शुरू कर दिया है। मामला जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक कस्बे की है। पीड़िता ने पुलिस को तहरीर देते हुए बताया कि 15 जुलाई की शाम लगभग पांच बजे मुझे दो बाइक से आये तीन लोग बाइक पर बैठाकर सम्मनपुर थाना क्षेत्र के बड़ेपुर मेलहिया बाग में ले गए। जहां तीनों ने मेरे साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया और रात लगभग आठ बजे जलालपुर रोड पीपरपुर गांव के पास स्थित कोल्ड स्टोर पर छोड़कर फरार हो गये।इन लोगों ने धमकी दिया कि अगर किसी से बताओगी तो तुमको जान से मार डालेंगे। पीड़ित ने यह भी बताया कि इन सभी का सहयोग एक अन्य व्यक्ति ने किया है। पीडिता मंदबुद्ध के साथ-साथ दिव्यांग भी है। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है इसके आधार पर जांच पड़ताल किया जा रहा है
सौजन्य: अयोध्या समाचार
यह समाचार मूल रूप से ayodhyasamachar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था
Trending Now
ढिबड़ा दलित बस्ती में नल जल योजना का पाइप फटा, गंदा पानी पी रहे लोग
November 30, 2024