मऊ पुलिस पर दलित युवक की पिटाई का आरोप:पीड़ित ने पुल से छलांग लगाने की कोशिश की, कहा-थाने बुलाकर पट्टे से मारा
मऊ के दोहरीघाट थाने में दलित युवक को थाने में बुलाकर पट्टे से पीटने का मामला सामने आया है। पुलिस पर पैसे लेने और फर्जी मुकदमे लिखने का गम्भीर आरोप भी लगा है। पीड़ित युवक ने मंगलवार की देर रात दोहरीघाट पुल से सरयू नदी में छलांग लगाकर आत्महत्या की कोशिश की। सूचना पर पहुंचे सीओ घोसी दिनेशदत्त मिश्रा ने युवक को जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। तब जाकर युवक देर रात अपने परिजनों के साथ घर गया।
बच्चों को लेकर हुआ था विवाद
फरसरा खुर्द में बीते 13 जुलाई को दो पट्टीदारों में बच्चों को लेकर विवाद हुआ। दोनो पक्षों द्वारा मामले में थाने में तहरीर दिया। पुलिस ने एक पक्ष से 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। दूसरे पक्ष के शशिकला ने आरोप लगाते हुए बताया कि पुलिस ने हमारे लोगों को बैठा कर 10 हजार रुपए की मांग की। गरीबी का हवाला देते हुए थाने के सिपाही रवि किरण सिंह को पांच हजार रुपये दे दिए। चौबीस घंटे बीतने के बाद हमारे पक्ष को पुलिस ने छोड़ा व तहरीर फाड़ कर फेंक दिया।
दोबारा 16 जुलाई को थाने से फोन कर जमानत के लिए बुलाया गया। जिसे लेकर मेरे पुत्र सोनू और राहुल थाने गए। आरोप है कि थाना पहुंचते ही थाने के एसओ संजय सरोज ने नाम पूछते ही भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए थाने में ही पट्टे से दोनों की बेरहमी से पिटाई कर दी।
युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
सोनू ने आरोप लगाया कि एसओ संजय सरोज के बेरहमी से पिटाई के बाद न्याय नहीं मिलने से क्षुब्ध होकर मंगलवार की देर रात दोहरीघाट पुल से सरयू नदी में कूदकर आत्महत्या की कोशिशें की। पुलिस की पिटाई से मेरा परिवार डरा सहमा है। मजदूरी कर पेट पालता हूं। पुलिस से अब डर लग रहा है, न्याय की उम्मीद नहीं रह गई है।
पुलिस अधीक्षक ने जांच के बाद कार्रवाई का दिया आश्वासन
पुलिस अधीक्षक इलामारन जी ने बताया कि मामले में गंभीर आरोप लगा है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी। सीओ घोसी को जांच दी गई है। सीओ घोसी दिनेशदत्त मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|