दलित पत्रकार पर हमले का इनामी आरोपी गिरफ्तार
जैसलमेर राजस्थान भणियाणा क्षेत्र के मेड़वा से ऊंचपदरा जाने वाले मार्ग पर करीब दो माह पहले दलित पत्रकार पर हमले के इनामी आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जानकारी के अनुसार गत 12 मई की रात भणियाणा अस्पताल में उपचार के दौरान पर्चा बयान में दलित पत्रकार हीराराम मेघवाल ने बताया था कि वह अपनी बाइक से मेड़वा से ऊंचपदरा जा रहा था। इस दौरान एक बोलेरो कैम्पर गाड़ी आई और उसका रास्ता रोका। गाड़ी में सवार चार जनों ने उस पर हमला किया, वहीं जातिसूचक शब्दों से भी अपमानित किया। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया।
पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी व एएसपी गोपालसिंह के निर्देशन में तीन टीमों का गठन किया गया। वृताधिकारी भवानीसिंह राठौड़ के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल कमलसिंह व टीम, जिला विशेष टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक भारमल के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल भीमरावसिंह, कांस्टेबल सुभाषचंद्र, कैलाश, हजारसिंह की टीम, भणियाणा थानाधिकारी देवाराम के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीमों की ओर से जैसलमेर, फलोदी, जोधपुर, बालोतरा व अन्य राज्यों में आसूचना संकलित कर तकनीकी सहयोग से आरोपी जोधपुर जिलांतर्गत चामू थाना क्षेत्र के पंडितों का बास निवासी समंदरसिंह पुत्र राजूसिंह रावणा राजपूत को गिरफ्तार किया गया। आरोपी जैसलमेर का एक हजार और जोधपुर ग्रामीण जिले का वांछित 20 हजार रुपए का इनामी आरोपी है। साथ ही सूरसागर थाने में लंबे समय से वांछित है। यह आरोपी पूर्व में जोधपुर शहर के चर्चित वासूदेव ईशरानी हत्याकांड में जेल जा चुका है। पुलिस के अनुसार इस मामले में तीन आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
सौजन्य:पत्रिका
यह समाचार मूल रूप से.patrika.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|