Bareilly News: खेत में बकरी के घुसने पर विवाद, दलित उत्पीड़न की रिपोट
बिशारतगंज। खेत में बकरी घुसने को लेकर हुए विवाद में एक व्यक्ति को लाठी-डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट व दलित उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
थाना क्षेत्र के गांव बलेई भगवंतपुर की निवासी दुर्गा देवी पत्नी रूप राम दिवाकर ने आरोप लगाया है कि उनके बच्चे खेत पर बकरी चरा रहे थे। अचानक बकरी नन्हे सैफी के खेत में चली गई, जिस पर नन्हे सैफी ने जातिसूचक शब्दों में गालियां दीं। दुर्गा देवी का आरोप है कि नन्हे सैफी की पत्नी नसीमा धारदार हथियार लेकर रूपराम के पीछे दौड़ी। रूपराम वहां से भागने लगे तो नन्हे व उनके पुत्र भोले ने लाठी-डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर कर पीटा, जिससे उनके पति घायल हो गए। घायल का मझगवां सीएससी पर उपचार कराया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। प्रभारी निरीक्षक दीपचंद ने बताया कि मामले की विवेचना सीओ आंवला करेंगे।
सौजन्य:अमर उजाला
यह समाचार मूल रूप से amarujala.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|