दालान में सोए दलित युवक की गला दबाकर हुई हत्या, गौशाला में लटकी मिली लाश, जांच जारी
बिहार के अरवल में एक दलित युवक की रात में सोते समय गला दबाकर हत्या कर दी गई। युवक का शव गौशाला में लटका मिला। घटना के बारे में सुबह लोगों को जानकारी मिली तो पूरे गांव में खलबली मच गई। यह घटना बिहार के अरवल के सदर थाना क्षेत्र के सतपुरा गांव की है। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। हालांकि पुलिस मौके पर पहुंच गई, लेकिन शव को अब तक नहीं उठाया जा सका है। पुलिस ने जांचकर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही है।
मरे हुए शख्स की पहचान नलेश पासवान के तौर पर हुई है। उसकी उम्र 20 वर्ष बताई जा रही है। घरवालों का कहना है कि नलेश रात में दालान में जाकर सोने गया था, लेकिन सुबह जाकर देखा गया तो गौशाला में उसकी लाश टंगी हुई थी। किसी ने रात में उनके बेटे की गला दबाकर हत्या कर दी। घरवालों का रो-रो कर बुरा हाल है। घर में जवान बेटे की मौत हो जाने से पूरे घर में मातम छाया हुआ है ।
हत्या की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और अलग-अलग एंगल से जांच में जुट गई। इस बीच अरवल विधायक कॉ. महानंद सिंह , सदर थाना अध्यक्ष अली साबरी भी घटना स्थल पर पहुंच गये। वहां पहुंचकर घटना की जानकरी ली और परिवार के लोगों को हिम्मत दिलाई कि हत्यारे को जल्द पकड़ लिया जाएगा।
विधायक ने अरवल एसपी को फोन कर एफएसएल की टीम को बुलवाकर घटना की पूरी जांच कर अपराधी को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही। हालांकि अब तक शव को उठाया नहीं जा सका है और घटनास्थल पर लोगों की भीड़ लगी हुई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आश्वासन दिया है कि अपराधी को जल्द से जल्द पकड़कर घरवालों को इंसाफ दिलाया जाएगा।
सौजन्य :एमएसएन
नोट: यह समाचार मूल रूप से msn.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|