24797 सफाई कर्मियों की भर्ती की लॉटरी में अभी लगेगा समय, डी ओआईटी से तैयार नहीं हुआ पोर्टल
24797 सफाई कर्मियों की भर्ती की लॉटरी में अभी लगेगा समय, डी ओआईटी से तैयार नहीं हुआ पोर्टल इस मामले में सी एमओ को भी अवगत करा या गया है डी एलबी देशक सुरेश ओला बताया केटेजरी रीजर्वेशन चेक करने में समय लग रहा है, पोर्टल के तैयार होने के बाद भर्ती की लॉटरी काल दी जाएगी ।
जयपुर। स्थानीय नियकायों में 24797 त पदों पर होने वाली सफाई कर्मचारियों की भर्ती में अभी और समय लगने के आसार हैं। इसकी लॉटरी निकालने के लिए तैयार जाने वाले पोर्टल की प्रयास पूरी नहीं होने के का रण देरी हो रही है।
पूर्व की सफाई कर्मचारियों की भर्ती के अनुभव को देखते हुए शासन विभाग भर्ती में अरक्षित कैटगरी के पदों को लेकर बारीकी से अययन कर रहा है, ता लॉटरी निकलने के बाद भर्ती सी तरह की लीगल प्रक्रिया में नहीं अटक सके। इसके ए डी एलबी डी ओआईटी से एक पोर्टल तैयार करवा रहा है, समें यो य सभी आवेदनों को पो र्टल में डा लकर लॉ टरी का ली जा एगी । डी एलबी निदेशक सुरेश ओला बताया निर्धारित केटेगरी का रिजर्वेशन चेक करने में समय लग रहा है, पोर्टल के तैयार होने के बाद भर्ती की लॉटरी काल दी जाएगी । इस मामले में सी एमओ को भी अवगत करा या गया है। उलेखनीय है मुयमंत्री भजनला ल शर्मा ने छले सताह वा य शासन भाग की समी बैठक में सफाई कर्मचारियों की लंबित भर्ती की आगामी 10 न में लॉटरी निकालने के निर्देश दिए थे।मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद भाग लॉटरी की कवायद में जुट है।
सौजन्य :दैनिक ज्योति
नोट: यह समाचार मूल रूप से dainiknavajyoti.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था