उधार का पैसा मांगनेपर दलित युवक को पीटा, रिपोर्ट
गंगाघाट कोतवाली के शंकरपुर सरायं गांव मेंएक युवक ने उधार पैसा लिया था, मांगने पर गाली गलौज कर उसेमारा पीटा। पुलिस ने दलित उत्पीड़न समेत कई धाराओं में कार्यवाही की है।
गांव के देवेन्द्र कुमार ने बताया कि उनके भाई महेन्द्र से गांव के आलोक लोधी ने पांच सौ रुपये उधार लिये थे, भाई ने पैसे मांगे तो जातिसूचक गालियां देते हुये मंगलवार को लाठी डंडों से मारा पीटा। जिससे उसका हाथ टूट गया। पुलिस ने दलित उत्पीड़न और मारपीट की रिपोर्ट दर्ज की है।
सौजन्य :लाइव हिदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था