असलहाधारियों पर कब्जा दलित उत्पीड़न का केस दर्ज
एक सप्ताह पहलेभूमि पैमाइश को लेकर राइफलेंलेकर आनेवालों के खिलाफ कार्रवाई की गई। अब उनके सहित पांच नामजद तथा 10 से 15 लोगों के खिलाफ ट्रैक्टर से भूमि जुतवाकर दलित उत्पीड़न करनेका मामला दर्जकराया गया है। थाना क्षेत्र के गांव फतेहपुरा में 27 जून को एसडीएम के आदेश पर भूमि की पैमाइश के दौरान तीन लोगों के रायफलों के साथ आनेपर उनके रायफलें जब्त कर ली गई थीं।
गांव के गौरव कुशवाह ने दर्ज कराए मुकदमा में कहा हैकि 27 जून सुबह 10 बजे उसके खेत पर शहर में मोहल्ला अशोक नगर के रहने वाले भारत सिंह व कुलदीप सिंह, मैनपुरी में घिरोर के इंद्र प्रकाश तथा गांव के शिवभद्र व यशपाल उर्फ रिंकू 10 से 15 साथियों के साथ वैध तथा अवैध असलहों से लैस होकर खेत पर ट्रैक्टर लेकर आ गए जो बटाईदार मुन्ना सिंह दोहरे को पकड़कर बंधक बनाकर जाति सूचक गाली-गलौज करतेहुए जान सेमारनेकी धमकी दी, शिवभद्र ने खड़ी फसल ट्रैक्टर से जबरन जोत दी। घटना की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस रायफल धारियों को पकड़ लेगई थी। बकेवर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि मामला दर्जकर लिया गया हैजिसकी जांच की जा रही है |
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए