सहारा इंडिया के ठिकानों पर ED की छापेमारी, टीम ने लखनऊ में डाला डेरा
लखनऊ. राजधानी लखनऊ में आज सहारा इंडिया के कई ठिकानों पर ईडी की कोलकाता यूनिट छापेमारी कर रही है. ईडी लखनऊ यूनिट के कई अफसर भी छापेमारी में शामिल है|
पूरा मामला कोलकाता की चिटफंड कंपनी में हुए कथित घोटाले से जुड़ा है. लखनऊ के कपूरथला में सहारा के हेड ऑफिस में जांच और छापेमारी चल रही है. सहारा भवन में ईडी ने कर्मचारियों के मोबाइल फोन जब्त किए
सहारा हेड ऑफिस में चल रही छापेमारी में कई दर्जन अधिकारी मौजूद हैं. सहारा आफिस को सील कर दिया गया है. किसी आने-जाने नहीं दिया जा रहा है. टीम के सदस्य दस्तावेजाें को खंगाल रहे हैं|
सौजन्य: लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए