DEWAS: नगर निगम कर्मचारी ने खुद पर डाला केरोसिन, की आत्मदाह की कोशिश
राहुल परमार, देवास। मध्य प्रदेश के देवास जिले में जनसुनवाई के दौरान उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक नगर पालिका कर्मचारी ने खुद पर केरोसिन उड़ेल लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा. मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे पकड़ लिया. अनुकंपा नियुक्ति को लेकर पीड़ित जनसुनवाई में पहुंचा था|
दरअसल, आज बुधवार को महापौर जनसुनवाई में नगर पालिका का विनियमित कर्मचारी अरुण सांगते पहुंचा. वह अनुकंपा नियुक्ति की मांग को लेकर अपने ऊपर केरोसिन उड़ेल लिया और आत्मदाह का प्रयास करने लगा. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसे पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि विनियमित कर्मचारी साफ सफाई करता है. सफाईकर्मी का आरोपी है कि एक कर्मचारी ने उससे 50 हजार रुपए अनुकंपा के नाम पर मांगे थे|
नगर पालिक निगम कमिश्नर रजनीश कसेरा का कहना है कि वह विनियमित कर्मचारी है. कर्मचारी के पिता नगर निगम में से रिटायर्ड हुए थे. रिटायर्डमेंट वालों को अनुकंपा नियुक्ति का लाभ नहीं मिलता. काम करने के दौरान अगर कर्मचारी की मौत हो जाती है तो उस स्थिति में अनुकंपा मिलती है. बता दें कि नगर निगम में इस तरह का मामला दूसरी बार है. ऐसे में कमिश्नर मामले में जांच की बात कही है|
सौजन्य: लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.comमें प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए