MP News: शर्मनाक, रतलाम में जमीन के विवाद पर दलित युवती के साथ मारपीट, वीडियो वायरल, FIR
Ratlam News: मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का मामला, आरोपी महिला और उसके दो बेटों के खिलाफ केस दर्ज
MP News: ताल थाने के गांव आना खेड़ी में जमीन विवाद में ताल की दलित युवती के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद ताल पुलिस ने महिला और उसके दो बेटे के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि हैं आनाखेड़ी गांव में दो बीघा जमीन का कुशाल भाई पति नरवर सिंह गुर्जर से विवाद चल रहा था। जमीन युवती के कब्जे में है और यह लोगों से कब्जा करना चाहते हैं। इसी बात को लेकर रविवार की सुबह जब खेत पर गई तो कुशाल बाई और उसके दो बेटों मनोहर और जगपाल ने भी विवाद किया। इस दौरान महिला कुशाल भाई ने लाठी से उसके साथ मारपीट की। ताल टीआई प्रकाश गडरिया ने बताया कि युवती से मारपीट के मामले में केस दर्ज कर लिया गया है।
सौजन्य: जनज्वार
नोट: यह समाचार मूल रूप से janjwar.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए।