स्वर्ण जाति के मंदिरों को छोड़कर केवल दलितों के धार्मिक स्थलों को ही क्यों तोड़ा जा रहा है: बेगमपुरा टाइगर फोर्स
By Gurjit Singh
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज)। बेगमपुरा टाइगर फोर्स के चेयरमैन तरसेम दीवाना और राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मपाल साहनेवाल के दिशा निर्देश के अनुसार, बेगमपुरा टाइगर फोर्स की एक बैठक फोर्स के प्रदेश अध्यक्ष बीरपाल ठरोली की अध्यक्षता में फोर्स के मुख्यालय भगत नगर, नज़दीक मॉडल टाऊन में हुई । बैठक में फोर्स के जिला अध्यक्ष हैप्पी फतेहगढ़, सतीश कुमार शेरगढ़, जिला सीनियर उप-प्रधान विशेश तौर पर शामिल हुए। बैठक को संबोधित करते हुए नेताओं ने बताया कि आजादी के 76 साल बाद भी दलित समाज पर जुल्म किए जा रहे हैं और खासकर दलित समाज के धार्मिक स्थलों को तोड़ा जा रहा है। जो कि दलित समाज के साथ शरेआम अन्याय है। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ प्रशासन द्वारा विकास नगर, मौली जग्गरां स्थित श्री गुरु रविदास महाराज जी के मंदिर को तोड़ने की नापाक कोशिशें की जा रही हैं, जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पूरे भारत में स्वर्ण जातियों के कई मंदिर सरकारी जमीनों या शामलाट जमीनों पर बने हुए हैं, ऐसे मंदिरों को कभी भी नहीं तोड़ा जाता बल्कि रोज नए-नए मंदिर बन रहे हैं लेकिन प्रशासन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रहा है। इसके विपरीत दलित समुदाय के धार्मिक स्थलों को ही हमेशा निशाना बनाया जा रहा है, जिससे दलित समुदाय में आक्रोश है। उन्होंने पंजाब के सभी दलित संगठनों से अपील की है कि वे 30 जून को सुबह 11 बजे विकास नगर, मौली जग्गरां, चंडीगढ़ पहुंचे ताकि चंडीगढ़ प्रशासन को मुंह तोड़ जवाब दिया जा सके। उन्होंने कहा कि दलित समाज अब जागरूक हो चुका है, इसलिए दलितों के अधिकारों को दबाया नहीं जा सकता। इस अवसर पर औरों के अतिरिक्त मीडिया इंचार्ज चंद्रपाल हैप्पी, सतीश कुमार शेरगढ़, बंटी बसी वाहिद, अमनदीप, मुनीष, चरणजीत डाडा, कमलजीत, रामजी, दविंदर कुमार, पम्मा डाडा, गोगा मांझी, पवन कुमार बद्धन, अमनदीप सिंह, चरणजीत सिंह, चरणजीत सिंह, भूपिंदर कुमार बद्धन, कमलजीत सिंह, बिशनपाल, ज्ञान चंद, मुसाफिर सिंह, शेरा सिंह, विशाल सिंह, सन्नी सीना, भिंदा सीना, हैप्पी फतेहगढ़, दविंदर कुमार, राकेश कुमार भट्टी, विजय कुमार जल्लोवाल खनूर, रवि सुंदर नगर आदि उपस्थित थे।
सौजन्य: द स्टेलर न्यूज़
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.thestellarnews.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।