दलित अधिकार केंद्र सदस्य ई-मित्र संचालक पर हमले के पीड़ितों से मिले
बहाला टोल नाके पर ई-मित्र संचालक पर 19 जून की रात हुए हमले के पीड़ितों से सोमवार को दलित अधिकार केन्द्र संगठन के सदस्य मिले।
जिला समन्वयक शैलेश गौतम ने घटना में घायल भारत पुत्र श्रीराम ठेकेदार, चन्दन पुत्र अरविन्द, भानु पुत्र अरविन्द व विक्रम पुत्र श्रीराम से मिलकर कुशलक्षेम पूछते हुए पुलिस रिपोर्ट की जानकारी ली। गौतम ने बताया कि मामूली बात पर सुनियोजित तरीके से आरोपियों द्वारा हथियारों से लैस होकर प्राणघातक हमला किया गया। बावजूद इसके पुलिस ने आरोपी अखिलेश जाटव, विपिन जाटव, आलिम व जिम संचालक नासिर तथा उनके सहयोगी आरोपियों को अभी तक गिरफ्तार नहीं किया है। पीड़ितों ने कहा कि आरोपियों की यदि जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो मामले को लेकर जिला कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक से मिलकर सख्त कार्रवाई की मांग की जाएगी। इस दौरान दलित अधिकार केन्द्र के जिला समन्वयक शैलेष गौतम, लालचन्द, नानक चन्द व सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए किया गया था, विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए।