Jhajjar: अज्ञात ने किन्नर के मकान में लगाई, लाखों रूपये का सामान जलकर राख; पुलिस ने दर्ज किया केस
(हरियाणा) Published by: नवीन दलाल
पीड़ित ने पुलिस को दी शिकायत में पिछले करीब 10 वर्षो से कॉलोनी मकान बना रहे किन्नर गरिमा उर्फ संदीप ने बताया कि बेरी निवासी अजय ने हमारे मकान में आकर झगड़ा किया और मकान में सीढ़ियों के पास रखी कपड़े धोने की मशीन में आग लग दी।
झज्जर के बेरी शहर चौकी के अंतर्गत आने वाले पाना बैठान की कबूलपुर मार्ग पर कॉलोनी में बीती रात को किन्नर के मकान का ताला तोड़कर मकान में आग लग दी। आग लगने से मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। आग लगने की सूचना दमकल विभाग को दी गई। सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग की गाड़ी पहुंची तब तक मकान के अंदर रखा सामान जलकर राख हो चुका था।
पुलिस को दी शिकायत में पिछले करीब 10 वर्षो से कॉलोनी मकान बना रहे किन्नर गरिमा उर्फ संदीप ने बताया कि बेरी निवासी अजय ने हमारे मकान में आकर झगड़ा किया और मकान में सीढ़ियों के पास रखी कपड़े धोने की मशीन में आग लग दी। जिसकी शिकायत डायल 112 पर दी। उसके बाद हमारा आपस में समझौता हो गया था। 20 जून को रात करीब 10 बजे अपने मकान को ताला लगाकर रोहतक चली गई थी और सुबह सूचना मिली की मकान से धुआं निकल रहा है। जब आकर देखा तो मकान में रखा फ्रिज, एलईडी, फनीचर आदि कीमती सामान व घर के बाहर खड़ी स्कूटी भी जलकर राख हो चुकी थी। मकान में आग लगाने की शिकायत बेरी शहर चौकी में दर्ज करवाई।
किन्नर रोते हुए बोली सब कुछ बर्बाद हो गया
किन्नर गरिमा उर्फ संदीप अमर उजाला को बताया कि पिछले 10 साल से कॉलोनी में मकान बना कर रह रही हूं और किसी से कोई दुश्मनी nhin है और जिस युवक ने मकान में आग लगाई वह मकान में आता रहता था और उसने मकान में आग लगाकर हमारा सब कुछ बर्बाद कर दिया और किन्नर समाज ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफतार कर न्याय दिलवाया जाए।
अधिकारी के अनुसार
किन्नर के मकान में आग लगाने की शिकायत मिली है। आग की घटना से मकान का सारा सामान जलकर राख हो गया। पीडि़त की शिकायत पर बेरी निवासी अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जल्द ही आग लगने वाले को गिरफतार किया जाएगा और किन्नर को न्याय दिलवाया जाएगा। -सतवीर, शहर चौकी प्रभारी बेरी।
सौजन्य: अमर उजाला
नोट: यह समाचार मूल रूप से www.amarujala.com में प्रकाशित हुआ है और इसका उपयोग केवल गैर-लाभकारी/गैर-वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानवाधिकारों के लिए किया गया था।