Ballia News: चुनाव में वोट ना देना दलित परिवार को पड़ा महंगा, नहीं मिला बुलडोजर तो मजिस्ट्रेट के अर्दली ने मजदूर बनकर चलाया हथौड़ा
बलिया। Ballia News: लोकसभा चुनाव के परिणाम आए लगभग दो हफ्ते बीत गए हैं। देश में एक बार फिर बीजेपी की सरकार बन गई है। वहीं, पीएम मोदी तीसरी बार पीएम बने हैं। इस बार के चुनाव में नोटा के आंकड़ें भी ज्यादा देखने मिले तो वहीं कुछ लोगों ने तो मतदान ही नहीं किया। कुछ ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है बलिया जनपद के हल्दी थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गाँव से, जहां वोट नहीं देना एक गरीब दलित इतना महंगा पड़ा की उसके घर पर जिला प्रशासन द्वारा हथौड़ा चलवा दिया।
मिली जानकारी के अनुसार हथौड़ा किसी और ने नहीं बल्कि मजिस्ट्रेट के अर्दली ने बुलडोजर नहीं मिलने पर खुद मजदूर बनकर अपने हाथों से चलाया है। इस मामले के बाद गांव में हड़कंप मच गया है। वहीं, परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है। परिजनों का कहना है कि बीजेपी के ग्राम प्रधान को वोट नही दिया था, इसलिए हम लोगों को अंधेरे में रखकर कोर्ट से आदेश ले आया।
पीड़ित ने मुख्यमंत्री योगी से कर कहा, कि मेरे घर को बचा लो। सरकारी कर्मचारी अर्दली ने घर पर हथौड़ा चलाया है, इसका उनको अफसोस है। तो वही ग्राम प्रधान ने कहा कि उनका घर नाली की जमीन पर बना है। वहीं, मकान कोर्ट के आदेश से तोड़ा जा रहा है।
सौजन्य :ibc 24
नोट: यह समाचार मूल रूप से ibc24.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|