युवक ने दलित महिला को सरेराह चप्पलों से पीटा, पुलिस आरोपी की तलाश में
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक मनबढ़ किस्म के युवक ने ऑटो सवार एक दलित महिला की चप्पल से पिटाई कर दी है। मामले की सूचना मिलने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
मामला सोनभद्र जनपद के चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव का बताया जा रहा है। जहां एक मनबढ़ किस्म के युवक ने एक ऑटो सवार बुजुर्ग महिला की सरेराह चप्पल से पिटाई कर दी। हालांकि ये पूरा मामला बुधवार का बताया जा रहा है। घटना के बाद पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी कर दी गई है। अब इस पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है जिसे देखकर लोगों में गुस्से की लहर दौड़ गई है।
बुजुर्ग को चप्पल से पीटा
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से आरोपी ऑटो सवार बुजुर्ग महिला को पीट रहा है। इतना ही नहीं आरोपी ने महिला को गाली-गलौच करते हुए अपमानजनक शब्द भी बोले हैं। जानकारी के मुताबिक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ऑटो में बैठकर अपने घर वापस जा रही थी। इसी दौरान उसकी ऑटो वाले से किसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं शुरू हो गई, जिसके बाद गुस्साए युवक ने बुजुर्ग महिला की चप्पल से पिटाई कर दी। इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर किसी ने इंटरनेट पर वायरल कर दिया जिसके बाद हड़कंप मच गया।
पुलिस कर रही आरोपी की तलाश
खबरों की मानें को पीड़िता जुगैल थाना क्षेत्र की रहने वाली एक अनुसूचित जाति की महिला है जिसकी उम्र 70 वर्ष है। फिलहाल पीड़िता की तरफ से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। वहीं पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
सौजन्य :चेतना मंच
नोट: यह समाचार मूल रूप सेchetnamanch.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|