नीट NEET परीक्षा के परिणाम में हुए भ्रस्ट्राचार के विरोध में वाराणासी के बाद कानपुर में भी आम आदमी पार्टी का प्रदर्शन हुआ
नीट NEET परीक्षा जो की देश की सबसे प्रतीष्ठित और बड़ी परीक्षाओ में एक है उसमे गड़बड़ी भारी संख्या में हुई है बेरोजगारी और पेपर लीक समस्या से जूझ रहे नौजवान को भ्रस्ट्राचारी सरकार ने एक और झटका दे दिया |
एक ओर जहाँ सवेदनहीन मोदी सरकार में भर्तिया का टोटा है तो वही दूसरी ओर भ्रस्ट्राचार में डूबी सरकार सभी प्रकार के परीक्षाओ का करवाने की जिम्मेदार है | जिसके वजह से नौजवानों को अपने उज्जवल भविष्य का मार्ग नहीं दिख रहा है | आम आदमी पार्टी कानपुर नगर द्वारा सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करते हुए जिला प्रभारी आशुतोष सेंगर जी ने मांग किया कि नीट परीक्षा को रद्द करते हुए उच्च स्तरीय जाँच किया और दोषियों को जेल भेजने का काम किया जाये |
इस मौके में जिलाध्यक्ष अनुज शुक्ला जिला महसचिव मुशीर सिद्धिकी, कोषाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, जिला उपाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ,कृष्ण कुमार सिंह चकित प्रदेश उपाध्यक्ष मैनौट्री विग मोहमद शहीद,प्रदेश उपाध्यक्ष,यूथ विग योगेश दीक्षित,प्रदेश सचिव यूथ विग मुकेश झा ,प्रदेश सचिव महिला विग सरिता दिवेदी,वरिश्ठ नेत्री कृष्णा प्रजापति जी मीडिया प्रभारी राहुल मल्होत्रा भी मौजूद रहे |