हरदोई में भीम आर्मी ने किया प्रदर्शन:दलितों की पिटाई किए जाने का मामला, पुलिस की कार्यशैली पर जताया असंतोष
हरदोई के थाना टड़ियावां क्षेत्र के गांव शाहपुर में आयोजित बुद्ध कथा के कार्यक्रम में पुलिस की मौजूदगी में दलित समाज के लोगों को कुछ लोगों द्वारा जमकर पीटा गया था। इतना ही नहीं दबंगों ने भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध की फोटों भी फाड़ दी थी। मामले में दलित समाज के 6 लोग घायल हुए थे, पूरे मामले का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।
हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी करने का आरोप
वहीं इस मामले को लेकर दूसरे पक्ष के लोगों का कहना है कि बुद्ध कथा कार्यक्रम के दौरान हिंदू देवी-देवताओं पर अभद्र टिप्पणी की जा रही थी, जिसको लेकर कार्यक्रम आयोजक को आगाह भी किया गया था। लेकिन उन लोगों ने पुनः हिंदू देवी-देवताओं के प्रति अभद्र टिप्पणी की जिसके चलते आक्रोशित लोगों के साथ विवाद हुआ गया।
वहीं भीम आर्मी के पदाधिकारियों के हस्तक्षेप पर पीड़ित नन्हे लाल रैदास की तहरीर पर पुलिस ने उसी दिन मारपीट धमकी की धाराओं में मुकदमा भी दर्ज कर लिया था।
अब इस मामले को लेकर टड़ियावां थाना क्षेत्र के गांव पुरवा देवरिया स्थित अम्बेडकर पार्क में भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ दलित समाज के सैकड़ों लोगों ने धरना प्रदर्शन किया, और क्षेत्राधिकारी हरियावां से अपनी तीन मांगे रखी। जिसमें डॉ भीमराव अम्बेडकर एवं तथागत गौतम बुद्ध की फोटो फाड़ने के आरोप से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने एवं पीड़ितों पर दर्ज मुकदमा दर्ज वापस लेने, तमंचे से हमला करने के संबंध में धारा बढाए जाने की मांग की है।
इस दौरान प्रमुख रूप से अरविंद कुमार, रजनीकांत, अर्पित गौतम, सोबरन लाल समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे। इस मौके पर टड़ियावां थाना प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह बड़ी संख्या में पुलिस बल के साथ इर्द-गिर्द डटे रहे।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|