बड़ोखरखुर्द ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत की दलित महिला प्रधान से छेड़छाड़ और मारपीट.
बड़ोखरखुर्द ब्लॉक की एक ग्राम पंचायत की दलित महिला प्रधान सेछेड़छाड़ और मारपीट का मामला प्रकाश मेंआया है। पीड़िता की शिकायत थानेमेंनहीं सुनी गई तो एसपी सेमुलाकात कर फरियाद की। एसपी नेआरोपितों पर कार्रवाई का आश्वासन दिया।
महिला प्रधान के मुताबिक, तीन जून की शाम करीब छह बजेगांव के दो दबंग घर के बाहर पहुंचे। बेवजह गालियां देनेलगे। दरवाजा खोलकर बाहर आई और गालियां देनेका विरोध किया तो छेड़छाड़ करते हुए मारने-पीटनेलगे। एक युवक ने बीचबचाव की कोशिश की तो उसे थप्पड़ जड़ दिए। हल्ला-गुहा गु र सुनकर आसपास के लोग जुट गए। ग्रामीणों के ष्घेरनेपर आरोपित जान से मारनेकी धमकी देतेहुए भगा निकले। पीड़ित ग्राम प्रधान के मुताबिक, आरोपित की शिकायत देहात कोतवाली मेंजाकर की।
पुलिस नेदोनों को कोतवाली बुलाया। शिकायत के बाद भी दोनों को शाम को छोड़ दिया। कोतवाली प्रभारी नेबताया कि ग्राम प्रधान ने शिकायत की थी। पर कोई तहरीर नहीं दी थी। इससे रिपोर्ट नहीं दर्जकी गई। एसपी के यहां जानेकी बात पता चली है। ग्राम प्रधान को फोन कर मामलेकी तहरीर मांगी गई है, जिसके आधार पर रिपोर्ट दर्जकर आगेकी कार्रवाई की जाएगी।
छूटकर चलेआए घर कब तक बचोगी
पीड़िता के मुताबिक, कोतवाली पुलिस के छोड़े जानेसेआरोपित मनबढ़ हैं। दूसरे दिन दोबारा ष्घर के बाहर आए। धमकातेहुए बोले, हम तो छूटकर चलेआए। कब तक बचोगी। डरी-सहमी ग्राम प्रधान एसपी कार्यालय पहुंची। एसपी सेमुलाकात पूरी वारदात बताई। एसपी नेकार्रवाई का आश्वासन दिया, तब गांव को लौटी। चुनाव से पहले पति की हो गई थी मौत पीड़िता के मुताबिक, चुनाव से 15 दिन पहलेपति की मौत हो गई थी। गांव और ष्घरवालों के कहनेपर चुनाव में खड़ी हुई। सबका सहयोग मिलनेपर जीत मिली। आरोपितों की वजह से गांव के जनहितैषी कार्य में बाधा आ रही है।
सरकारी ट्यूबवेल बंद करानेपर तुले
पीड़िता के मुताबिक, गांव में सरकारी ट्यूबवेल है। गोशाला के गोवंश के लिए नेपियर खास लगवाई है। वारदात से एक दिन पहले ट्यूबवेल चलवा ष्घास की सिंचाई करा रही थी। दोनों आरोपित पहुंचे। बोले, ट्यूबवेल बंद करवाओ। मना करनेपर ऑपरेटर से अभद्रता करतेहुए जबरन बंद कराया दिया। ठीक दूसरेदिन ष्घर आकर गालीगलौज और छेड़छाड़ की। ´
सौजन्य :लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|