Arvind Kejriwal Bail: 10 मई को जेल से बाहर आएंगे अरविंद केजरीवाल? दिल्ली CM की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कही ये बात
Arvind Kejriwal Bail: अरविंद केजरी वाल की याचिका पर सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट दस मई को केजरीवाल की याचिका पर बड़ा फैसला सुना सकता है, जो कि आम आदमी पार्टी के लिए राहत की खबर भी ला सकतीहै।
Arvind Kejriwal Bail: दिल्ली के कथित शराब घोटाले (Delhi Liquor Scam) के केस में आरोप बनाए गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगभग 6 हफ्तों से जेल में हैं लेकिन उन्हें शुक्रवार को राहत मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को केजरीवाल के मुद्दे पर हुई सुनवाई और दोनों पक्षों की तीखी बहस के बाद कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षि त रख लिया था।
केजरीवाल की अंतरिम जमानत के मामले में सुनवाई के बाद उठते समय जस्टिस संजीव खन्ना ने ईडी के वकील से कहा कि वे शुक्रवार को इस केस में आदेश जारी कर सकते हैं बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा ईडी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की गई थी, जिसमें केजरीवाल ने ईडी द्वारा अपनी गिरफ्तारी को गलत बताया था। हालांकि दिल्ली हाई कोर्ट ने इस याचिका पर उन्हें झटका देते हुए यह तक कह दिया था कि केजरीवाल सीएम हैं तो इसका मतलब यह नहीं कि उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा सकता ।
तीन दिन सुनवाई के बाद सुरक्षित रखा गया फैसला
सुप्रीम कोर्ट इस केस में अब तक तीन बार सुनवाई कर चुका है। खास बात यह है कि दो दिन तो केवल अरविंद केजरीवाल के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने ही लिए थे। सुनवाई के दौरान अदालत ने माना कि दिल्ली के मुख्यमंत्री चुने हुए सीएम हैं और लोकसभा चुनाव पांच साल में एक बार आते हैं, इसलिए यह उनके लि ए बेहद अहम वक्त हैं, जिसके चलते यह संकेत मिलने लगे थे कि सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल को जमानत दे सकता है।
लोकसभा चुनाव 2024
चुनाव महत्वपूर्ण तथ्य चुनाव विशेष चुनाव का पूरा कार्यक्रम आगामी चुनाव तारीखें अरविंद केजरीवाल और ईडी दोनों के ही वकीलों को सुनने के बाद कोर्ट ने अपना फैसला
सुरक्षित रख लिया था। वहीं ईडी के वकील से सुनवाई कर रहे जस्टिस संजी व खन्ना ने कहा था कि वे इस केस में 10 मई को आदेश जारी कर सकते हैं। इसके चलते आम आदमी पार्टी के नेता यह उम्मीद लगा रहे हैं कि अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट शुक्रवार को जमानत की बड़ी राहत दे सकता है।
सात दिन में थाने में पेश हों जेपी नड्डा, कर्नाटक पुलिस ने भेजा समन, X पोस्ट से जुड़ा है मामला चुनावी मौसम में आप को मिलेगी संजीवनी दिल्ली और पंजाब की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और चंडीगढ़ में कांग्रेस के साथ गठबंधन कर रखा है लेकिन अरविंद केजरीवाल जैसे स्टार नेता के जेल में होने के चलते पार्टी का चुनावी कैैंपेन काफी ठंडा हो रखा है।
सौजन्य : जनसत्ता
नोट: यह समाचार मूल रूप से jansatta.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।