मध्य प्रदेश में दलित महिला के साथ की मारपीट
गुना| दलित वर्ग की महिला ने पड़ोसियों द्वारा उसके साथ मारपीट करने की शिकायत पुलिस अधीक्षक को की है। शिकायत में महिला प्रीति अहिरवार पति करनवीर निवासी पिपरोदा खुर्द ने कहा है कि वह गांव में आंगनबाड़ी के निकट पास रहती है। उसके पड़ोस में रहने वाले गजानंद लोधा आए दिन उसे व उसके परिजनों को प्रताड़ित करता है जातिसूचक गालियां देकर घर छोड़कर जाने के लिए धमकियां देता रहता है।
प्रीति ने बताया कि गत 10 जून को जब वह घर के बाहर सफाई कर रही थी तभी उसने गालियां देते हुए मेरी साड़ी खिंच दी थी। और मेरे साथ बुरी तरह मारपीट कर दी थी। जब मेरे पति बचाने आए तो उनके साथ भी सुनील लोधा और दिनेश लोधा ने मारपीट की। जिसकी शिकायत पुलिस में कई बार करने के बाद पुलिस द्वारा कार्रवाई नहीं करने से आरोपियों के हौंसले बुलंद हैं।
सौजन्य :दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।