सड़क की दुर्दशा पर स्थानीय नागरिको का रोष :कानपुर
कानपुर चैत्र मास के नवरात्र शुरू हो गए मगर जिला प्रशासन जन प्रतिनिधियों की घोर अनदेखी के चलते माता बारा देवी में अफीम कोठी , की दिशा से सर्वाधिक जवारे आते है जिसमे पुरुष और महिला भक्त जिसमे किशोरावस्था के युवक और किशोरिया भी सैकड़ों की तादाद में मुंह में एक किलो से लेकर चालीस किलो तक की सांग (आयरन बार ) लगाकर चलते है ये अलग अलग हातो और मोहल्लो से जवारा बोकर फिर उसकी पूजा करके बारा देवी मंदिर तक आते है |मगर इस बार जूही के खलवा पुल के नीचे पी डब्लू डी द्वारा सड़क का दुरुस्ती करण नही कराया गया हा स्मार्ट सिटी के नाम पर आरएसएस कार्यालय के समीप कृतिम श्रंगार किया गया है , दोनो दिवालो पर मगर सड़क का समतली करण कराया जाना जरूरी नहीं समझा गया , इसी प्रकार जूही नहरिया से स्वदेशी की दिशा ( जंहा मेट्रो का स्टोर और डंप है ) सड़क बेहद खराब है l
ज्ञात हो कि सांग लगाए हुए और सांग थाम कर चलने वाले भक्तों को जो ज्यादा तर नंगे पैर ही चलते है का पर यदि समतल सड़क पर न पड़े तो सांग लगाए हुए पुरुष महिला बच्चे का जीवन खास तौर से मुंह और गाल बुरी तरह फट सकती है अतः जन प्रतिनिधि और जिला प्रशासन तत्काल जवारा मार्गो का समतली करण कराए साथ ही महिलाओ की सुरक्षा हेतु पुलिस की उचित संख्या में तैनाती की जाए और जवारा निकलने वाले मार्ग पर एंबुलेंस के साथ सड़क की सफाई और छिड़काव भी दिन भर दो दो घंटो के अंतराल पर टैंकर द्वारा सुनिश्चित की जाए ,
उक्त मांग क्षेत्रीय नागरिकों और जनवादी महिला समिति के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया ,जिसमे कुमुद साहनी , प्रतिमा अवस्थी कांति पांडे, गीता यादव , विजया सिंह , मुन्नी सिंह , कृष्णा सिंह ,क्षेत्रीय नागरिकों में अनूप पाण्डेय, शम्मी , प्रताप साहनी गणेश दुबे सुनील यादव , जीत सैनी , राज रावत , गौरव गोलू, अंकुर श्रीवास्तव , राम नवल , कॉम विजय , राकेश यादव ,बल्ली गुप्ता , सत्यवती, उत्तम मंडल , राज कुमार अग्निहोत्री काजू सैनी और मोनी खान ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में शासन प्रशासन से आग्रह किया है|