सुलतानपुर में सरकारी तालाब पर दबंगों की निगाह:दलितों के घरों की पानी की निकासी कराई बंद, महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पर किया प्रदर्शन
हरिजन बस्ती की पानी निकासी जिस तालाब में है, उस पर दबंग जेसीबी लगाकर कब्जा कर रहे। विरोध हुआ तो दबंग मारपीट पर आमादा हो गए। जिस पर आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने कलेक्ट्रेट का घेराव कर प्रदर्शन किया। माहिलाओं ने स्थानीय प्रशासन पर पक्षपात का आरोप भी लगाया है। धम्मौर थानाक्षेत्र के उधनपुर हरिजन बस्ती की दर्जनों महिलाएं शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंची। महिलाओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया।
इस बाबत एक ज्ञापन भी महिलाओं की ओर से डीएम को दिया गया है। आरोप लगाया गया कि गांव में 70-80 घर हरिजन बस्ती का है। इस बस्ती के पानी की निकासी सरकारी तालाब में होती आ रही है। लेकिन गांव के सतीश सिंह पुत्र अवधराज सिंह, प्रांशू व सुधांशु पुत्रगण धीरेंद्र प्रताप सिंह अवैध असलहा लेकर गांव को डराया धमकाया करते हैं। इन दबंगों ने तालाब में जाने वाले पानी की नाली को जेसीबी से मिट्टी खुदवाकर डंपर लगवाकर बंद करा दिया है।
इससे निकासी बंद हो गई और गांव में गंदगी का अंबार लग गया। प्रदर्शन कर रही माहिलाओं ने बताया कि दबंगों को रोका गया तो आरोपियों ने जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जान से मारने की धमकियां दीं। इसलिए हम लोग न्याय मांगने यहां पहुंचे हैं। क्योंकि स्थानीय पुलिस प्रशासन हम लोगों की सुनवाई नहीं कर रहा। इस मामले में जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
सौजन्य : दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से.bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।