1 से 8 वीं क्लास में एक अध्यापक, सोचिये बच्चे देश के प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं जानते : डाॅ. बीपी त्यागी
आज जनसत्ता दल के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रभारी और महासचिव डॉ. बी पी त्यागी जागृति विहार संजय नगर ग़ाज़ियाबाद में रेबीज के बारे में बताने के लिये पहुंचे। डॉ त्यागी ने क्लास 1 से लेकर 8 वीं क्लास के ऊपर सिर्फ़ एक अध्यापक को ही पाया। स्कूल में शौचालय बेहद बुरी हालत में पाए गए। बच्चे रेबीज के बारे में कुछ नहीं जानते थे। इम्युनिज़ेशन किसी बच्चे का पूरा नहीं था लाइब्रेरी का नामो निशान नहीं था।
प्रधान मंत्री लर्निंग प्रोग्राम की तो बात ही छोड़िए चूंकि बच्चे हमारे देश के प्रधानमंत्री का नाम तक नहीं जानते थे। बड़ा ही सोचनीय विषय तो ये है कि जब शिक्षक ही नहीं हैं तो राष्ट्रीय सिक्षण पशिक्षण की तो बात ही भूल जाइए।जो बीजेपी ने स्मार्ट क्लासेज़ का वायदा किया था वह सब नज़र नहीं आया। डिजिटल लाइब्रेरी की बात तो कोसों दूर है यहां तो साधारण लाइब्रेरी भी नहीं है। वहीं सबसे अधिक मायने रखने वाली बात ये है कि यह ग़ाज़ियाबाद के संजय नगर का स्कूल उन स्कूलों में से एक है जिसकी काया कल्प का हमारी बीजेपी सरकार ने 2017 में बीड़ा उठाया था और यह वादा किया था कि हर एक कदम पर खरा उतरते हुए शिक्षा स्वास्थय और महिला सशक्तीकरण की दिशा में काम होगा, लेकिन यहां तो वही कहावत पूरी कर दी, कि न रहेगा बांस न बजेगी बांसुरी सबकुछ वैसे का वैसा ही रहा सबकुछ ठंडे बस्ते में डाल दिया गया क्या अब भी आप भाजपा के गुणगान करेंगे, और अगर आपने भाजपा के गुणगान नहीं छोड़े तो फिर कुछ बचेगा नहीं।
सौजन्य :तरुण मित्र
नोट: यह समाचार मूल रूप सेtarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।