बघेल ने निकाला इवीएम का तोड़ बैलेट पेपर से चुनाव कराने को सभी कार्यकर्त्ता करे नामांकन
दुर्ग 27 मार्च ऐसा लगता है कि छतीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इवीएम का हल तलाश लिया है यही वजह है कि वह पार्टी के सभी कार्यकर्ताओ से लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए कह रहे है उनका कहना है कि 37 5 से अधिक प्रत्यासी यदि एक लोकसभा सीट से हो जाते है तो फिर इवीएम की जगह बैलेट पेपर से चुनाव होगे और तब कांग्रेस की जीत निश्चित ही होगी यहाँ बतलाते चले कि छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा के अमालोरी गोँव में मंगलवार को कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित कर रहे थे |
इस कार्यक्रम में राजनांदगांव गोँव से लोकसभा प्रत्यासी भूपेश बघेल भी मौजूद थे | यहांपर इवीएम पर सवाल उठाते हुए पूर्व सीएम बघेल ने कहा की इस बार लोकसभा चुनाव इवीएम नहीं होने देना चाहिए |दरअसल बैलेट पेपर से यदि चुनाव होते है तो भाजपा के असलियत सभी के सामने आ जाएगी इस दौरान पूर्व सीएम बघेल ने कार्यकर्ताओ को लोकसभा चुनाव के नियम भी बतलाये इसी बीच उन्होंने कहा कि यदि किसी सीट पर नाम वापसी के बाद 375 उम्मीदवार चुनाव मैदान में रह जाते है तो इस स्थिति में निर्वाचन आयोग को वहां बैलेट पेपर से चुनाव कराना होगा | इसलिए आप सभी लोग चुनाव के लिए फार्म भरे प्रत्येक लोकसभा सीट पर 375 से अधिक प्रत्याशी नाम वापसी के बाद रहने चाहिए तभी बैलेट पेपर से चुनाव होगे और तभी कांग्रेस के जीत भी सुनिश्चित हो सकेगी इसके लिए कार्यक्रम के दौरान पूर्व सीएम बघेल ने समस्त कार्यकर्ताओ को संकल्प दिलाया कि वह सभी लोकसभा सीटो में 375 से अधिक उमीदवार खड़े करने की कोशिश करेगे|ऐसा करने से इवीएम की सच्चाई भी अपने आप सामने आ जाएगी|उन्होंने दावा किया कि यदि ऐसा सभव हुआ तो निशचित ही कांग्रेस सभी जगहों में जीत दर्ज करेगी |
कांग्रेस कार्यकर्त्ता सम्मलेन को संबोधित कररहे पूर्व सीएम बघेल ने कहा की हम पर व्यंग कसा जाता है और कहा जाता है जब हम चुनाव हार जाते है तो इवीएम पर सवाल उठाते है |जबकि सत्यता यह् है कि कांग्रेस ने शुरू से हो स्टेंड ले रखा ही कि चुनाव बैलेट होना चाहिए क्योकि इवीएम को हैक किया जा सकता है |
सौजन्य :दैनिक आज
नोट: यह समाचार मूल रूप सेajhindidaily.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।