अयोध्या में तीन घंटे सड़क जाम के बाद अंतिम संस्कार:दलित युवक की मौत पर परिजनों ने किया प्रदर्शन; पुलिस ने कार्रवाई का दिया आश्वासन
अयोध्या के पूराकलंदर क्षेत्र भिखारी पुर गांव निवासी दलित सुनील कुमार रैदास का संदिग्ध परिस्थितियों में मंगलवार को मिला था। शव को पोस्मार्टम के बाद बुधवार शाम 4:00 बजे शव घर पर पहुंचा। परिजन और ग्रामीणों तथा भीम आर्मी के कार्यकताओं ने शव का अंतिम संस्कार करने से मना कर दिया।
ग्रामीण पोस्मार्टम के रिपोर्ट आने और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बाद अंतिम संस्कार करने की जिद पर अड़े रहे। इस दौरान शव को गांव के बाहर सड़क पर रखकर प्रदर्शन कर हंगामा किया। पुलिस और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह ने मृतक के परिजनों को आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया, तब ग्रामीणों ने तीन घंटे बाद शव का अन्तिम संस्कार किया।
भिखारीपुर गांव निवासी सुनील कुमार रैदास 32 वर्षीय पुत्र संतराम की मंगलवार दोपहर मोइयाकपूर गांव के पास सड़क के किनारे शव मिला था जिसको कुछ लोग दुर्घटना बता कर मामले को रखा दफा करना चाहते थे, लेकिन परिजन और ग्रामीण पहुंचे तो हत्या की आशंका को देखते हुए मसौधा सुचित्तागज मार्ग को जाम कर दिया जिस पर पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब ग्रामीणों ने शव को जाने दिया जिसके बाद पोस्टमार्टम होकर बुधवार को शव लगभग 4 बजे घर पर पहुंचा तो भीम आर्मी के कार्यकर्ता ग्रामीण और परिजनों ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने और नामजद तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही करने की जिद पर अड़ गए और शव को रखकर प्रदर्शन करने लगे इसके बाद पुलिस और जिला पंचायत सदस्य राजा मानसिंह पहुंचे और उन्होंने आश्वासन दिया कि आप लोगों के साथ न्याय होगा जिस तरीके जो आप तहरीर देंगे उसी पर रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही की जाएगी इसके बाद मृतक की पत्नी उषा देवी ने चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर दी तो पुलिस के आश्वासन के बाद लगभग तीन घंटे बाद शव को लेकर गये जहां अन्तिम संस्कार किया।
चार लोगों के विरुद्ध तहरीर दी
मृतक की पत्नी उषा देवी ने मोइयाकपूर मजरे तिवारी का पुरवा निवासी दीना नाथ तिवारी, पुत्र लक्षमण ,सोनू ,राहुल, पुत्रगण दीना नाथ एक अन्य गोंडा निवासी रिश्तेदार को आरोपी बनाते हुए मृतक को फोन पर बुलाकर हत्या किए जाने की तहरीर दी है।
भिखारीपुर गांव में परिजनों और गमीणों के शव रखकर प्रदर्शन करने की सूचना पर पूरा कलंदर पुलिस के अलावा कैंट पुलिस, रौनाही और बीकापुर पुलिस भी पहुंची और थोड़ी ही देर में भिखारीपुर गांव छावनी में तब्दील हो गया।
पूराकलन्दर थाना अध्यक्ष रतन कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर मिली है जांच कर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने के बाद रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।