अमेठी में दबंगों ने दलित युवकों पर किया हमला:एक गंभीर हालत में ट्रॉमा सेंटर रेफर, बाइक से होली मिलने जा रहे दोनों भाई
अमेठी में सोमवार की देर शाम बाइक से होली मिलने जा रहे दो दलित भाइयों पर चुनावी रंजिश में दबंगों ने लाठी डंडों और धारदार हथियार से हमला कर दिया। दबंगों के हमले में एक भाई को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत नाजुक देख डॉक्टर ने ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। दलित युवक की पिटाई के बाद राजनीति भी शुरू हो गई है और भीम आर्मी के नेता पीड़ित के घर जाने की बात कह रहे हैं।
मामला गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के सुजानपुर गांव का है। यहां का रहने वाला धीरेंद्र कुमार कल देर शाम अपने भाई राकेश के साथ बाइक से होली मिलने जा रहा था। इसी बीच पहले से घात लगाए बैठे नरेंद्र सिंह ने अपने साथियों के साथ मिलकर चुनावी रंजिश में धारदार हथियार और लाठी डंडे से हमला कर दिया। दबंगों के हमले में राकेश गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां स्थिति गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया।
मामले की जांच कर रही पुलिस
एसएचओ गौरीगंज शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि तहरीर के आधार पर तीन नामजद और अज्ञात पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
भीम आर्मी के कार्यकर्ता पीड़ित के घर जाएंगे
दलित युवक पर जानलेवा हमले के बाद सियासत भी शुरू हो गई है। भीम आर्मी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। भीम आर्मी के नेता पीड़ित के घर जाने की बात कह रहे हैं।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है| और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।