नवाबगंज में नानी के घर आई किशोरी से रेप
पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार किया लखनऊ
नवाबगंज थानाक्षेत्र में नानी के घर आई किशोरी से इलाके के युवक ने रेप किया. लोकलाज के डर से किशोरी ने परिजनों को जानकारी नहीं दी. पांच महीने का गर्भ ठहरने पर पीड़िता को जानकारी हुई तब पुलिस से शिकायत की. पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है. कानपुर देहात के रसूलाबाद निवासिनी वर्षीय किशोरी के मुताबिक, वह कुछ माह पहले नवाबगंज थानाक्षेत्र निवासिनी नानी के घर आई थी. आरोप है इस दौरान पड़ोस में रहने वाले आकाश चौधरी ने घर में अकेला पाकर शारीरिक संबंध बनाए. किशोरी से गैंगरेप पर लगा गैंगस्टर नवाबगंज पुलिस ने नाबालिग से गैंगरेप के आरोपितों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की है. थाना प्रभारी दीनानाथ मिश्रा ने बताया, आरोपितों ने बीते साल अगस्त में इलाके की किशोरी से कट्टे के बल पर गैंगरेप किया था.भाला सिंह उर्फ सुरेश चंद्र को गैंगलीडर बनाया गया है. अन्य मामले में भी रेप का मुकदमा है. उसके साथी बबलू और सूरज को गैंग का सदस्य बनाया गया है|
सौजन्य :जनता से रिश्ता
नोट: यह समाचार मूल रूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।