मजदूरी मांगना पड़ा भारी, दलित युवक की जुटे से हुई पिटाई, एक हप्ते के बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा।
यूपी के जौनपुर जिले के खुटहन थाना क्षेत्र के मेढ़ा गाँव निवासी एक दलित युवक ने गाँव के ही एक शख़्स पर जूते से पिटाई करने का आरोप लगाया है।
बताते चलें कि उक्त गाँव निवासी विकास कुमार गौतम ने बदलापुर कोतवाली पुलिस को लिखित तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए बताया कि वह कुछ दिनों पहले गाँव के सत्यदेव सिंह पुत्र केदारनाथ सिंह के साथ उनके ठेके में मजदूरी करता था। आरोप है की वह अपनी मजदूरी का बकाया पैसा नही पाया, वह बार-बार मांगता रहा लेकिन सत्यदेव सिंह उसके मजदूरी का पैसा नहीं दिए।
17 मार्च दिन रविवार को पूरारजवाड़ पुलिया के पास से जा रहे, सत्यदेव सिंह से वह मजदूरी का पैसा मांगा तो उन्होंने विकास को जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए जूते व लात घूँसों से मारपीट कर घायल कर दिया, पीड़ित युवक ने जिसकी लिखित सूचना बदलापुर थाने में दिया लेकिन पुलिस किसी सत्ताधारी नेता के दबाव में अभी तक पीड़ित का न तो मेडिकल करवाई और न ही कोई कार्यवाई किया। बस पीड़ित बार-बार थाने का चक्कर काट रहा है।
सौजन्य : Abtak apake sath
नोट: यह समाचार मूल रूप से abtakapakesath.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।