दलित महिला की ढ़ाई माह बाद दर्ज हुई रिपोर्ट
लखनऊ। रिश्तेदार पर दर्ज हत्या के अभियोग में सुलह को लेकर एक दबंग ने अपने अज्ञात साथियों के साथ एक दलित महिला के घर में घुसकर जमकर लातघूसों से मारपीट कर घायल करते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। दलित महिला की तहरीर पर रहीमाबाद पुलिस ने करीब ढ़ाई माह बाद अभियोग पंजीकृत किया है।
रहीमाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम गहदों निवासिनी एक दलित महिला ने थाने में दर्ज कराई गयी रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि उसके ही गांव का आकाश सिंह अपने अज्ञात साथियों के साथ विगत 20 दिसम्बर को उसकी पान-मसाले गुमटी पर आकर एक सिगरेट लेने के साथ महिला के बहन द्वारा दर्ज कराई गयी। आकाश के रिश्तेदार ग्राम सिसवारा निवासी चंटू उर्फ कमलेश्वर सिंह के विरुध दर्ज हत्या की रिपोर्ट में सुलह कराने का दबाव बनाने लगा।
जिसके बाद आकाश सिंह उसे जातिसूचक गालियां देने के साथ अपने साथियों के साथ घर में घुस उसकी जमकर लात घूसों से पिटाई कर दी। जिसकी सूचना पीड़िता ने डायल 112 को दी थी। लेकिन रहीमाबाद पुलिस ने ढ़ाई माह बाद रिपोर्ट दर्ज की है।
सौजन्य : Tarunmitra
नोट: यह समाचार मूल रूप से tarunmitra.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।