उज्जैन में आदिवासी महिला की दो लोगों ने की घर में घुसकर तलवार से हत्या, पति पर भी किया हमला
उज्जैन। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले में आदिवासी महिला की तलवार मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला के पति का कहना है कि दो हमलावर घर में घुस गए थे और उसके पेट में भी तलवार मारी है। आपको बता दें की महिला के पति का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। यह घटना गजनीखेड़ी गांव की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार संतोष और उनकी पत्नी कृष्णा भाई घर के अंदर सो रहे थे। इस बीच दो बदमाश उनके घर के अंदर घुस गए और महिला को तलवार मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई पति पर भी बदमाशों ने हमला किया जिससे वह घायल हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही उज्जैन एसपी प्रदीप शर्मा मौके पर पहुंचे फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस ने बताया है की घटना के समय घर में महिला की सास और भतीजी विद्या और बेटी उषा भी मौजूद थे शोर सुनकर जब तक वह जागे तब तक हमलावर भाग चुके थे।
सौजन्य : Punjab kesari
नोट: यह समाचार मूल रूप से punjabkesari.in में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।