दलित अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले में प्रवीण पीटर बरी
मुजफ्फरनगर: पूर्व सभासद प्रवीण पिटर एक दलित अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के मामले मे सबूत के अभाव मे बरी हो गया। 2021 में तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी ने यह मुकदमा दर्ज कराया था।
एक नवम्बर 2021 को नगर पालिका परिषद की बैठक में बैठक चल रही थी, इसी दौरान अधिकारियों व सभासदों के बीच तू-तू मैं-मैं हो गयी थी। इसके बाद तत्कालीन स्वास्थ्य अधिकारी अतुल कुमार ने सभासद प्रवीण पीटर व विपुल भटनागर के खिलाफ दुव्यर्वहार किये जाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया गया था।
पुलिस ने इस मामले में प्रवीण पीटर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। इस मामले की सुनवाई विशेष अदालत अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के पीठासीन अधिकारी कमला पति की अदालत में हुई। पीठासीन अधिकारी कमलापति ने बुधवार को यह कहते हुए आरोपी प्रवीण पीटर को बरी कर दिया की अभियोजन पक्ष अपनी कहानी सिद्ध करने मे विफल रहा है।
सौजन्य : Dainik janwani
नोट: यह समाचार मूल रूप से dainikjanwani.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।