11 शिक्षकों की नौकरी गई, सभी कॉलेज में थे पदस्थ
आदेश जारी यूपी। ला मार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज के 11 शिक्षक सेवा से बर्खास्त कर दिए गए हैं। प्रधानाचार्य सी मैकफारलैंड ने सोमवार को सभी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। इन सभी शिक्षकों के कॉलेज आने पर रोक लगा दी गई है। इन पर प्रधानाचार्य कक्ष में तालाबंदी, पोस्टर जलाने और अनुशासनहीनता का आरोप है।
इस सम्बंध में ट्रस्ट की सदस्य मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के बीच चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। बर्खास्त शिक्षकों में दो मिडिल स्कूल तथा नौ सीनियर स्कूल के असिस्टेंट टीचर हैं। कार्रवाई दिसम्बर 2023 में प्रधानाचार्य कक्ष में ताला जड़ने, आपत्तिजनक व्यवहार और पोस्टर लगाने पर की गई है। प्रिंसिपल सी. मैकरफारलैंड के जारी पत्र के अनुसार शिक्षकों को एक जनवरी को चार्टशीट दी गई थी और सभी पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। आरोप पत्र दायर करने वालों में मिडिल स्कूल की प्रमुख जी. लोबो भी शामिल थीं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया था।
वहीं, कॉलेज के बर्सर एड्रियन माइकल की संलिप्तता की जांच चल रही है। बर्खास्त हुए शिक्षकों ने इस कार्रवाई को द्वेषपूर्ण और नियमों के विरुद्ध बताया। शिक्षकों ने बताया कि प्रिंसिपल सी. मैकफारलैंड के पास सर्विस से रिमूवल के कोई अधिकार नहीं है। शिक्षकों ने कहा कि नियमों के मुताबिक किसी भी इनडिसिप्लिनरी एक्शन होने के 30 दिनों के अंदर लोकल गवर्नर्स समिति के सामने अपील करनी होती है। जिसके बाद पक्ष रखने का मौका मिलता है। अब शिक्षक समिति के समक्ष प्रस्तुत होकर पक्ष रखेंगे। डॉ. अगम मिश्रा, असिस्टेंट टीचर, अकाउंटेंसी, सीनियर स्कूल, डॉ. अमित अवस्थी, असिस्टेंट टीचर, हिन्दी, सीनियर स्कूल, आलोक मिश्रा, असिस्टेंट टीचर, कॉमर्स, सीनियर स्कूल, अंशुमान अग्निहोत्री, असिस्टेंट टीचर, मिडिल स्कूल, दीपेश एल्बर्ट ट्रिम, असिस्टेंट टीचर, मैथ, सीनियर स्कूल, देश बंधु, असिस्टेंट टीचर, हिन्दी, सीनियर स्कूल, जेएनवी राव, असिस्टेंट टीचर, कंप्यूटर साइंस, सीनियर स्कूल, कृष्ण नंद, असिस्टेंट टीचर, फिजिकल एजुकेशन, सीनियर स्कूल, मो.असलम, असिस्टेंट टीचर, कंप्यूटर एप्स, सीनियर स्कूल। नागेश डी. शर्मा, असिस्टेंट टीचर, मैथमेटिक्स, सीनियर स्कूल, राजू रंजन, असिस्टेंट टीचर, आर्ट, मिडिल स्कूल।
सौजन्य : जनता से रिश्ता
नोट: यह समाचार मूल रूप से jantaserishta.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।