दबंगों ने दलित परिवार को जमीनी विवाद में मारा पीटाः लगाया न्याय की गुहार
बस्ती। जिले के थाना क्षेत्र कप्तानगंज के चरूईया बेलघाट निवासिनी दलित महिला प्रमिला देवी पत्नी ओम प्रकाश ने पुलिस अधीक्षक को रजिस्टर्ड पत्र देकर न्याय की गुहार लगाया है।
पत्र में प्रमिला देवी ने कहा है कि उसके घर के सामने सहन आबादी के रूप में दर्ज है। गत 27 फरवरी को गांव के ही अरविन्द चौधरी, उमेश चौधरी, सतीश चौधरी, चन्द्रशेखर चौधरी पुत्रगण राम सूरत, मेहीलाल पुत्र महादेव आदि ने हरिजन आबादी की जमीन को बिना कोई कारण बताये टीनशेड लगाकर जबरिया कब्जा करने लगे।
जब प्रमिला देवी और उसकी लड़की साधना, रामलाल की भाभी नीलम आदि ने जबरिया कब्जे का विरोध किया और बताया कि जमीन हरिजन आबादी के रूप में दर्ज है तो उक्त लोगों ने जाति सूचक गालियां देते हुये मारा पीटा, प्रमिला की पुत्री साधना, बहू नीलम को जबरिया नंगा कर बेईज्जत किया।
दबंगों ने टीनशेड, कन्डौरा और लकड़ी आदि फेंककर आग लगा दिया। प्रर्मिला देवी के पुत्र श्यामलाल को भी मारा पीटा और धमकी दिया कि थाने पर रिपोर्ट लिखवाने गये तो जान से मार देंगे।
पत्र में प्रर्मिला ने कहा है कि घटना सूचना कप्तानगंज थाने को दिया गया था किन्तु अभी तक दोषियोें के विरूद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई। उसने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराने के साथ ही अपने परिवार के रक्षा और जमीनी विवाद के निस्तारण की मांग किया है।
सौजन्य : Express morning
नोट: यह समाचार मूल रूप से expressmorning.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।