दलित परिवार की हथियारो के बल पर हरी फसल काट कर ले जाने, जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने, जान से मारने का मामला दर्ज
पहाड़ी थाना क्षेत्र के गांव जोधपुर में दंबग लोग दलित समाज के व्यक्ति की खातेदारी खेत की हरी फसल हथियारो के बल पर काट कर ले गए। रिर्पोट में विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो से अपमानित करने का आरोप लगाया है।पीडित ने घटना की रिर्पोट सोमवार को नामजद दर्ज कराई है।
पीडित श्रीराम जाटव ने बताया है उसके पिता के नाम खातेदारी की जमीन में साडे पांच वीधा में सरसो की फसल खडी हुई थी। रविवार को गांव के दंबग लोग हथियारो के बल पर काट कर लूट कर ले गए है। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दो से अपमानित किया गया। रिर्पोट में पिता मम्मल पुत्र सुगडा जाति जाटव ने गांव के सुबदी पुत्र निहाल,रमजान पुत्र महमूदा, अयूब पुत्र मिसलखॉ,इसेखॉ पुत्र काला, खानू पुत्र रहमान, निज्जर,रजाक,जमशेद पुत्र मौज कामय परिवार, व ताहिर,पुत्र रसीद, कुर्सी पुत्र रहमान,सपात पुत्र निहाल खॉ को नामजद करते हुए गिरोह बनाकर फसल काट कर ले जाने ओर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है।
सौजन्य : Gexpress news
नोट: यह समाचार मूल रूप से gexpressnews.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|