ईवीएम मशीन से चुनाव कराने के विरोध में सामाजिक संघटनो ने उठाई आवाज़
कानपुर (एसएनबी) सामाजिक संघटनो के सयुक्त मंच ने इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन(ईवीएम)से मतदान कराये जाने का विरोध करते हुए रैली निकाली |इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम भारतीय सविधान ईवीएम व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी |चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर खड़े किये सवाल |
सामाजिक संघटनो के सयुक्त मंच ने रविवार को जीआईसी ग्राउंड ,लाल इमली में भारतीय सविधान ईवीएम व सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गयी इसमें पूर्व मंत्री आम आदमी पार्टी के विधायक व एडवोकेट राजेन्द्र पाल गौतम ने बताया कि चुनाव आयोग की मेहरबानी से इलेक्टोर्निक ईवीएम से से आपके वोटो की चोरी कराई जा रही है जबकि सविधान में निहित है की चुनाव पार्दाशिता से कराये जाये ,जिससे जनता द्वारा चुनी हुई सरकार को जनता की सेवा करने का मौका मिले |लेकिन कुछ तथाकथिक लोग जो सविधान को नहीं मानते ,वह लोग लोकत्रंत की जगह राजत्रन्त स्थापित करना चाहते है |
उन्होंने आरोप लगाया कि इसमें चुनाव आयोग उन तथाकथिक लोगो का साथ दे रहा है और चुनाव को पारदर्शिता से न कराकर ईवीएम से बड़े शातिराना अंदाज़ में आपके आखों में धूल झोक आपके वोटो की चोरी करा रहा है और गलत लोगो को जितवाने का काम कर रहा कार्यक्रम की अधक्ष्ता गोविन्द नारायण व संचालन चमन खन्ना ने किया
इस मौके पर पैंथर धनिराव बौद्ध ,ओसन सिंह यादव ,सोनेलाल गौतम ,देवी प्रशाद निषाद ,बबली गौतम ,कमल कुमार , संजीव निगम ,भारत राज योगी ,विनोद पाल ,मुहमद सुलेमान ,हाजी रविउल्ल्हा ,आरपी पाल ,श्रीकांत पाल मलखान सिंह ,सुरेश कुमार वर्मा ,पेरियार कुलदीप ,एस के चौधरी ,बलराम सिंह ,केपी सिंह ,प्रदीप यादव , बंटी ,राजेश आजाद, शंकर सिंह, शाकिर अली उस्मानी ,हरिशंकर वर्मा ,शिवकुमार ,किरण लता गौतम किरण गौतम ,सत्यप्रकाश ,रियाजु अहमद ,शेखर भारती ,विजय कुमार ,सुरेन्द्र सिंह ,डॉ संतोष ,विशनाथ प्रताप ,अजय बक्शी ,नितिन बाल्मीकि ,राहुलन आंबेडकर एवं विकास बौद्ध ,रियाज़ उपस्थित रहे|
सौजन्य : सहारा समय
नोट: यह समाचार मूल रूप से samaylive.comमें प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|