जुल्म की इंतेहा,दबंगों ने दलित मजदूरों से की मारपीट,वीडियो वायरल
राजस्थान प्रदेश में दलितों पर अत्याचार की घटनाएं बढ़ती ही जा रही हैं। ताजा मामला हनुमानगढ़ जिले के गोलूवाला उपतहसील से सामने आया है।जहां दबंग लोंगो ने दलित मजदूर युवकों की न सिर्फ बेरहमी से पिटाई की,बल्कि उनसे हाथ जुड़वाए पैर पकड़वाए।
दबंग यहीं नहीं रुके उन्होंने इन मजदूरों के साथ इतनी बेरहमी से मारपीट करते रहे, जिससे पीड़ित का मलमूत्र भी पेंट में निकल गया। घटना के बाद से पीड़ित मजदूरों का परिवार दहशत में है व शासन न्याय की गुहार लगा रहा है।
पीड़ित द्वारा पुलिस को दी गई रिपोर्ट पर दर्ज मुकदमे के अनुसार राजू पुत्र खेताराम ओर उसका भाई अंग्रेज व मांगीराम खेत में रहकर दिहाड़ी मजदूरी करते हैं।
विगत 28 फरवरी को रात 9 बजे अन्नपूर्णा रसोई से खाना लेकर जेआरके नहर की पटरी से होते हुए वापस खेत में जा रहे थे।
इस दौरान धर्मवीर सिहाग व बलराम सिहाग पुत्र रामस्वरूप गोलूवाला सिहागान आ गए।आते ही मारपीट करने लगे।पीड़ित व उसके भाई के पेट,छाती व गुप्तांगो पर चोटें मारी।
पीड़ित व उसके भाई को आरोपियों ने जाति सूचक गालिया भी दी।ओर कहा कि तुमने 20000/- रूपये कैसे मांगे।हम हिसाब-किताब अपनी मर्जी से करते है। रिपोर्ट में बताया कि अत्यधिक मारपीट करने से पीड़ित के पेंट के अन्दर ही मलमूत्र निकल गया।शोर शराबा सुनकर तपस्वी कौशिक व प्रेम आ गए जिन्होंने पीड़ित व उसके भाई को इन लोगो से छुड़ाया।आरोपियों ने इस घटनाक्रम के बारे में किसी ओर को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने एससी एसटी एक्ट सहित अन्य विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सौजन्य : ऐमामीडिया
नोट: यह समाचार मूल रूप से aimamedia.में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था|