देर रात दरवाजा तोड़कर घर में घुसी पुलिस, परिवार के सदस्यों को बुरी तरह पीटा, महिलाओं को घसीटते हुए ले गए थाने, जानिए क्या है मामला
पन्ना: जिले के पवई थाना पुलिस पर एक परिवार ने मारपीट के आरोप लगाए हैं। बीती रात नगर के वॉर्ड क्रमांक 13 में पुलिस ने अज्ञात कारणों से चौरसिया परिवार की महिला और पुरुष सदस्यों को पकड़कर थाने ले गई। परिवार ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। सदस्यों का कहना है कि पुलिस ने बेवजह उनकी बेरहमी से पिटाई की।
चौरसिया परिवार के सदस्यों ने बताया कि रात 10 बजे करीब उनके घर के सामने कुछ लोग शराब पीकर झगड़ा कर रहे थे। उनके घर के सामने हो रही घटना के वक्त वे अपने घर में मौजूद थे। लेकिन गुरुवार की दरमियानी रात लगभग 12 बजे तीन जीपों में पुलिस वाले आए और घर के दरवाजे तोड़कर सो रहे सदस्यों को बुरी तरह से पीटा। महिलाओं बच्चियों को भी घसीटते हुए थाने ले गए।
आरोपी पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग
चौरसिया परिवार के सदस्यों का कहना है कि आखिर हमारा जुर्म क्या है कि हम लोगों को अपराधियों की तरह मारा गया | यदि पुलिस स्टाफ पर कार्रवाई नहीं होती तो हम आंदोलन करेंगे।
हाथी के हमले से मौत का मामला: मृतक के घर पहुंचे जनप्रतिनिधि-प्रशासनिक अमला, परिजनों ने की मुआवजा और नौकरी की मांग
थाना प्रभारी ने कहा -आरक्षकों के साथ हुई मारपीट
दूसरी तरफ पवई थाना प्रभारी सुधीर बेगी का कहना है कि सभी अवैध शराब के मामले में पुलिस जांच कर रही थी। रात को इसी सिलसिले में अज्ञात लोगों ने पुलिसवालों से मारपीट भी की थी। एक आरक्षक अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
सौजन्य : लल्लूराम
नोट: यह समाचार मूल रूप से lalluram.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।