गोंगपा ने राष्ट्रपति के नाम सौंपा ज्ञापन:भाजपा सरकार पर लगाए आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों पर अन्याय करने के आरोप
मंडला में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी (गोंगपा) ने राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें उन्होंने देश में विगत वर्षों से आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों के साथ अन्याय, उत्पीड़न और उनके अधिकारों के हनन होने के आरोप लगाएं हैं।
इसके अलावा गोंगपा ने ज्ञापन में छत्तीसगढ़ के हसदेव में पेड़ों की कटाई, ईवीएम, झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर ईडी की कार्रवाई, बैतूल में आदिवासी युवक की पिटाई, यूसीसी और आदिवासी क्षेत्र में पलायन जैसे मुद्दे उठाते हुए राष्ट्रपति से समस्या समाधान की मांग की है।
इस दौरान गोंगपा जिलाध्यक्ष कमलेश तेकाम ने भाजपा की केंद्र सरकार पर संविधान को दरकिनार कर काम करने के आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि ये गोंगपा का प्रदेश व्यापी सांकेतिक धरना है। गोंगपा इसको वृहद रूप में देश के 14 राज्यों में धरना प्रदर्शन किया जाएगा। साथ ही कहा कि जब से भाजपा सरकार है तब से आदिवासी, दलित, अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं उसको रोकने के लिए राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।