फतेहपुर में दलित की पीट-पीटकर हत्या:24 घंटे बाद पुलिस ने दर्ज किया केस, दबंगों ने घेरकर किया था हमला
फतेहपुर में एक दलित की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। घटना के 24 घंटे बाद पुलिस ने केस फाइल किया। इस दौरान परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप भी लगाया। मृतक के पिता ने कहा कि नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया।
पूरा मामला जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सामियाना गांव का है। यहां रविवार को बुद्धराज के बेटे अखिलेश पासवान (22) को जंगल के रास्ते में गांव के कुछ लोगों ने लाठी-डंडों से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया था। परिजन अखिलेश लहूलुहान था। इसके बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया, यहां देर रात अखिलेश की इलाज दौरान मौत हो गई। उसकी मौत बाद दबंगों का हौसला इस कदर हावी रहा कि मृतक के परिजनों को गांव के बाहर जाने नहीं दिया।
किसी तरह थाने पहुचा मृतक के पिता बुद्धराज ने तहरीर देते हुए कहा कि उसका 22 वर्षीय बेटा अखिलेश पासवान बीते 16 फरवरी की शाम को गांव के बाहर जंगल गया था। वहां पर गांव के 4 से 5 लोगों ने मेरे बेटे को रोककर लाठी-डंडे से पीटकर गंभीर रूप घायल कर दिया और बेहोशी की हालत में छोड़कर भाग गए। मौके पर जाकर बेहोशी हालत में बेटे को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जिसकी रात में करीब 12 बजे के आस पास मौत हो गई। शव का पोस्टमॉर्टम कराया जाए और दोषी लोगों के खिलाफ एक्शन लिया जाए।
मृतक के पिता ने आरोप लगाया कि थाना में नामजद तहरीर देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्यवाही नही की और सुलह समझौता का दबाव बना रहे थे। उच्च अधिकारियों के निर्देश के बाद आज पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है।
थाना प्रभारी विंनोद कुमार मिश्रा से बात करने पर कहा कि मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पिता के तहरीर के आधार पर सुमित सिंह सहित 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।
सौजन्य : Dainik bhaskar
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।