आदिवासी युवक को पीटने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार
बैतूल। आदिवासी समाज के युवक को नग्न कर और उल्टा लटकाकर बेरहमी से पीटने वाले दो फरार अरोपितों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर चुकी है, जबकि अन्य अभी भी फरार हैं।
हालांकि पुलिस अभी तक बर्बरतापूर्वक मारपीट करने की घटना के पीछे का असली कारण पता नहीं लगा सकी है। कोतवाली थाना प्रभारी देवकरण डहेरिया ने बताया कि बांसपानी निवासी आशीष परते के साथ मारपीट करने के मामले में आरोपित रिंकेश चौहान और अमित को रविवार को मुखबिर की सूचना पर खेड़ी सांवलीगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है।
दोनों आरोपित कहीं भागने का प्रयास कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिलने पर पुलिस की टीम ने दोनों को घेराबंदी कर पकड़ लिया। दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जाएगा। अन्य आरोपितों की सरगर्मी से तलाश की जा रही है।
सौजन्य : Janta se rishta
नोट: यह समाचार मूल रूप से jantaserishta.com में प्रकाशित हुआ है|और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।