सफाईकर्मी महिला के हाथ चुन्नी से बांध रेप की कोशिश:गर्ल्स कॉलेज के चौकीदार की करतूत; प्रिंसिपल बोलीं- ब्लैकमेल जैसा मामला
बांसवाड़ा के एक हरदेव जोशी गर्ल्स कॉलेज में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी ने बुधवार को सफाईकर्मी महिला से हाथ बांधकर रेप की कोशिश की। महिला किसी तरह बचकर भागी और एक छात्रा का फोन लेकर पति को घटना की जानकारी दी। इसके बाद हंगामा हो गया। शाम तक कॉलेज प्रबंधन समझौता कराने की कोशिश करता रहा। देर शाम शहर के महिला थाने में रेप की कोशिश का मामला दर्ज किया गया।
महिला थाना एसएचओ रामरूप मीणा ने बताया- आंबापुरा थाना इलाके में रहने वाली पीड़ित महिला (42) ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में बताया है कि वह बुधवार को दोपहर 12 बजे सफाई के काम से पति के साथ गर्ल्स कॉलेज पहुंची थी। वह डेढ़ महीने से सफाई के काम से कॉलेज आ रही थी। पति नाश्ता करने बाहर चल गया था। इस दौरान कॉलेज में आरोपी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिलीप गरासिया मौजूद था। उसने कहा कि ऊपर के फ्लोर पर सफाई करनी है। महिला सफाई करने फर्स्ट फ्लोर पर चली गई। पीछे-पीछे दिलीप आ गया।
महिला एक खाली रूम में सफाई करने घुसी तो दिलीप भी उसके पीछे कमरे में आ गया और दरवाजा बंद कर दिया। इसके बाद अकेला पाकर महिला कर्मचारी से रेप की कोशिश की। आरोप है कि उसने चुन्नी से महिला के हाथ बांधे और रेप की कोशिश की। महिला चिल्लाई तो दिलीप घबरा गया। महिला ने कॉलेज की एक छात्रा से मोबाइल लिया और पति की घटना की जानकारी दी। पति को घटना बताने के बाद महिला कॉलेज के गेट पर बैठ गई।
पुलिस ने बताया कि बुधवार शाम को महिला थाने में रेप की कोशिश का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम में आरोपी के निवास सज्जनगढ़ के शक्करवाड़ा इलाके में दबिश दी लेकिन वह वहां नहीं मिला। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार करेगी।
एएसपी कानसिंह भाटी ने कहा- महिला ने हिम्मत दिखाई और बचकर भागी।
विद्यार्थी मोर्चा ने कॉलेज प्रबंधन पर लगाए आरोप
पीड़िता के साथ महिला थाने पहुंचे भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक रविंद्र बरजोड़, जिला संयोजक कमलेश चरपोटा समेत संगठन के पदाधिकारियों ने कॉलेज प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि मामले में जब कार्रवाई नहीं हुई तो पीड़िता के मामा ने मोर्चा को सूचना दी।
हम लोग कॉलेज पहुंचे और बातचीत की। कॉलेज प्रशासन ने कहा कि मामले को रफा-दफा कर दो, अगर यह हाई-लाइट हुआ तो हमारी संस्था बदनाम हो जाएगी। संगठन के लोगों का कहना है कि पहले भी इस तरह की घटना हुई हैं और दबा दी गई हैं।
अगर इस प्रकरण में कार्रवाई नहीं होगी तो उग्र प्रदर्शन कर अनिश्चित कालीन धरना देंगे।उन्होंने आरोप लगाया कि प्रिंसिपल डॉ. सरला पंड्या से भी मामले की शिकायत की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की, उन्होंने तो यह कह दिया कि किसी से कुछ कहना मत हम देख लेंगे।
भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक रविंद्र बरजोड़ ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की। भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के प्रदेश संयोजक रविंद्र बरजोड़ ने आरोप लगाया कि कॉलेज प्रबंधन ने मामले को रफा-दफा करने की कोशिश की।
प्रिंसिपल बोलीं- ब्लैकमेल जैसा मामला लगा
उधर, कॉलेज की प्रिंसिपल सरला पंड्या ने मामले को लेकर कहा- बुधवार को मामला संज्ञान में आया था। मामले की जांच के लिए कमेटी बनाई जाएगी। इसकी रिपोर्ट को कॉलेज आयुक्तालय को पेश किया जाएगा। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। कॉलेज में नैक विजिट के लिए टीम आनी है स्टाफ कम होने के कारण दिहाड़ी मजदूरी पर महिला को रखा है। घटना के बाद शाम तक दोनों पक्ष आपस में बात कर रहे थे। महिला की ओर से भी ब्लैकमेल करने जैसा लगा। कुछ डिमांड रखी गई थीं जिन्हें पूरा नहीं करने पर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
सौजन्य:दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप से bhaskar.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।