दलित युवक की पिटाई, दो के खिलाफ एफआईआर
बुधवार को क्षेत्र के देवरी गांव में लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। देवरी गांव के नीरज आदिवासी (35) पुत्र गोकुल आदिवासी ने थाने में जाकर तहरीर दिया|
बुधवार को क्षेत्र के देवरी गांव मेंलेनदेन को लेकर दो पक्षों मेंविवाद हो गया। देवरी गांव के नीरज आदिवासी (35) पुत्र गोकुल आदिवासी ने थाने में जाकर तहरीर दिया कि उसके गांव के ही राकेश सिंह पुत्र देवीदत्त एवं गौरव सिंह पुत्र विज्ञान सिंह नेउसे घर से कुछ दूरी पर जमीन संबंधित कुछ जानकारी मांगने के दौरान नाला की पुलिया के पास उसे गाली देते हुए पीटना शुरू कर दिया।
बीच बचाव के दौरान उन दोनों नेउसकी भयाहू नीलम को भी गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देनेलगे। नीरज की तहरीर पर कौंधियारा थाना प्रभारी सीपी सिंह ने मुकदमा दर्जकर लिया। बताया कि दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए छानबीन की जा रही है |
सौजन्य:लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से livehindustan.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।