दुष्कर्म के बाद महिला से कहा- ‘किसी को बताया तो सुई की जगह जहर दे दूंगा, जीवन लीला समाप्त’
हरियाणा के करनाल में एक महिला मरीज के साथ आईसीयू में दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक निजी अस्पताल के कर्मचारी ने उसके साथ तीन दिनों तक अपनी मनमानी की और उसे धमकाता रहा कि अगर उसने किसी से कहा, तो वह उसे इंजेक्शन के बदले उसे जहर दे देगा जिससे उसकी जीवनलीला समाप्त हो जाएगी|
हरियाणा के करनाल में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां एक अस्पताल के कर्मचारी पर आईसीयू में भर्ती महिला से तीन दिनों तक दुष्कर्म करते रहने का आरोप लगा है. बता दें कि यह मामला सिविल लाइन थाना स्थित एक निजी अस्पताल का है. आरोप है कि अस्पताल का कर्मचारी तीन दिनों तक आईसीयू में महिला के साथ अपनी मनमानी करता रहा और इस दौरान परिजनों को भी आईसीयू में नहीं जाने दिया जाता था.
महिला ने इस बात का खुलासा तक किया जब उसे वापस अस्पताल में दोबारा चेकअप के लिए जाना था. इस पर महिला ने परिजनों को इंकार कर दिया. परिजनों के बार बार पूछने पर महिला ने अपनी आपबीती बताई तो परिवार वालों के पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई. उन्हें यह विश्वास ही नहीं हो रहा था कि जिस अस्पताल में वह अपने मरीज का इलाज करा रहे थे, वहां यह सबकुछ हो रहा था. जिसके बाद परिजनों ने सिविल लाइन थाने में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने मामला दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.
बता दें कि नीलोखेड़ी थाना क्षेत्र की एक महिला के पेट में अचानक से तेज दर्द होने लगा जिसके बाद 28 दिसंबर को उसे सिविल लाइंस स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उसे आईसीयू में एडमिट कराया. आईसीयू में किसी को जाने नहीं दिया जाता था और संबंधित कर्मचारी ही जाते थे. इस दौरान आरोपित कर्मचारी ने उसके साथ दुष्कर्म किया बाद में आराम होने पर महिला को तीन जनवरी को अस्पताल से रिलीव कर दिया गया. इसके बाद महिला को चेकअप के लिए जाना था जिस पर टाल मटोली के दौरान राज खुला. महिला ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि आरोपित कर्मचारी शुरूआत आईसीयू में उसके साथ छेड़छाड़ करता था. बाद में वह दुष्कर्म करने लगा. महिला ने शिकायत में कहा कि आरोपित कहता था कि किसी को इस बारे में बताया तो जहर की जगह इंजेक्शन देकर तुम्हारी जीवनलीला समाप्त कर दूंगा. सिविल लाइन थाना प्रभारी एसएचओ विष्णु मित्र ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी द्वारा आइसीयू में भर्ती महिला के साथ दुष्कर्म करने की शिकायत मिली है. जिसके आधार पर कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है|
सौजन्य:न्यूज़ 18
नोट: यह समाचार मूल रूप सेhindi.news18.com में प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।