दलित महिला का मकान तोड़ने पहुंचा प्रशासन:विधायक पति तनवे बोले- मेहनत से बनाया ना कि भ्रष्टाचार के पैसे से, टूटने नहीं दूंगा
मध्यप्रदेश खंडवा में रविवार को पुलिस बल के साथ राजस्व विभाग के अफसर गांव सांवखेड़ा पहुंचे। जहां गांव के रास्ते मेन रोड पर स्थित एक दलित महिला का मकान तोड़ने की कार्रवाई प्रस्तावित थी। प्रशासन की कार्रवाई का ग्रामीणों सहित विधायक पति मुकेश तनवे व भाजपा नेताओं ने विरोध किया। तनवे ने कहा कि गरीब का मकान ना रोड में ना नाली में बाधक है, बावजूद उसे तोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। मैं ऐसा होने नहीं दूंगा।
इधर, तहसीलदार, पटवारियों की टीम सहित थाना जावर से पुलिस बल को मौके पर तैनात किया गया है। दलित महिला कलाबाई नागनपुरिया का पक्का मकान है, जो कि रोड किनारे बना हुआ है। किसी व्यक्ति ने शिकायत कर रखी थी कि मकान अतिक्रमण में है। इसके बाद राजस्व विभाग ने जांच की और परिवार को मकान तोड़ने का नोटिस दिया। रास्ते पर पीडब्ल्यूडी के डामर रोड का हवाला दिया गया लेकिन पीडब्ल्यूडी विभाग ने कहा कि उन्हें मकान से कोई ऐतराज नहीं है। बल्कि प्रशासन एकतरफा कार्रवाई कर रहा है।
विधायक पति ने कहा- मेहनत से बनाया, भ्रष्टाचार का नहीं
मौके पर पहुंचे भाजपा नेता व विधायक पति मुकेश तनवे ने दलित परिवार को आश्वस्त किया कि वो उनका मकान नहीं टूटने देंगे। जब मकान रोड ना नाली के लिए बाधक बन रहा है तो प्रशासन को क्या दिक्कत है। मैं इस मामले में कलेक्टर से भी बात करूंगा। गरीब ने एक-एक पैसा जोड़कर मकान बनाया है, ना कि भ्रष्टाचार किया है। तनवे ने कलाबाई और उनके बेटे धर्मेंद्र को गले लगाया और कहा कि वो चिंता छोड़ दे, किसी हाल में मकान नहीं टूटेगा। इस दौरान भाजपा नेता सुनिल चौहान, राजू फूलमाली आदि मौजूद थे।
सौजन्य: दैनिक भास्कर
नोट: यह समाचार मूल रूप सेbhaskar.comमें प्रकाशित हुआ है |और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।