बीबीएयूमें बवालः डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर छात्रों ने किया हंगामा, कार्रवाई की मांग
बीबीएयूमेंदो छात्र गुट आए आमगने-सामने आ गये. एक गुट का आरोप है (B Tech students create ruckus in BBAU) है कि परिसर मेंबाहरी छात्रों को बुलाकर मारपीट की जाती है. छात्र संगठनों ने ऐसे छात्रों को निष्कासित करनेकी मांग की है|
लखनऊ : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय (बीबीएयू) के यूआईईटी विभाग के बीटेक प्रथम सेमेस्टर के छात्रों पर बाबासाहेब डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है. छात्र संगठनों ने कुलानुशासक को
ज्ञापन दिया और छात्रों को निष्कासित करने की मांग की. आरोपी छात्रों पर कार्रवाई न होने और कुलानुशासक की उदासीनता के कारण छात्र गुटों गु मेंविवाद हो गया. दलित छात्र गुटों गुट ने विश्वविद्यालय परिसर में परीक्षा में मारपीट करने और छात्राओं के साथ अभद्रता करनेका आरोप लगाते प्रॉक्टर से इस पूरे मामले पर कार्रवाई करनेकी मांग की. डायरेक्टर की तरफ से संतोषजनक जवाब न मिलनेके विरोध में सभी छात्र अंबेडकर भवन के बाहर प्रदर्शन पर बैठ गए. बीबीएयूके कुलानुशासक कार्यालय के बाहर देर शाम तक छात्र संगठन आरोपी छात्रों के निष्कासन की मांग को लेकर अड़े रहे|
व्हाट्सअप ग्रुप ग्रु मेंकी आपत्तिजनक टिप्पणी : बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय में आए दिन बाहरी छात्रों और परिसर मेंछात्रों के बीच विवाद के मामलेसामने आ रहेहैं. मंगलवार की शाम को भी ऐसे ही एक मामले को लेकर विश्वविद्यालय के दो छात्र गुट एक गु दूसरेके सामने आ गए. इसके बाद परिसर में अराजकता का माहौल फैल गया.
विश्वविद्यालय के छात्रों का कहना है कि मंगलवार को यूआईईटी विभाग के छात्रों ने एक व्हाट्सअप ग्रुप में बाबासाहब डॉ. अम्बेडकर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की. डॉ. अम्बेडकर पर टिप्पणी के बाद विवि के छात्र संगठनों ने संज्ञान लेते हुए कुलानुशासक संजय कुमार को एक लिखित ज्ञापन दिया और छात्रों पर कार्रवाई करनेकी मांग की.
छात्र नेता बोले : छात्र नेता गौरव वर्माने कहा कि विवि परिसर के अंदर नियमित रूप से धार्मिक गतिविधियों को कराने के मामलों मेंविवि प्रशासन कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहा है, वहीं छात्र चित्रांशुभास्कर ने कहा कि विवि में दिन-प्रतिदिन धार्मिक मुद्दों को लेकर विवाद बढ़ता जा रहा है, लेकिन विवि प्रशासन बातों को नजर अंदाज करतेहुए, कार्यक्रम करने की अनुमति देता है. छात्र नेता गौरव वर्माने बताया कि पूरा मामला डॉ. अंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करनेको लेकर है. आरोप है कि व्हाट्सएप ग्रुप पर ग्रु कुछ छात्रों नेडॉ आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी की जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर बेइज्जत किया. छात्र नेता ने बताया कि इसके विरोध में एक छात्रा ने इसकी शिकायत प्रॉक्टर सेकी थी. पीड़ित छात्रा ने प्रॉक्टर से शिकायत में अपने साथ लगातार इस तरह की घटनाएं होने और आरोपी छात्रों के खिलाफ कार्रवाई करनेकी मांग की थी.
दूसरे छात्र गुट बाहरी लड़कों ने कैंपस में किया बवाल : विश्वविद्यालय सेप्राप्त सूचना के अनुसार, मंगलवार की शाम को शिकायत करनेवालेछात्र को मारनेके लिए बाहरी छात्रों को परिसर मेंबुलानेका आरोप है. इस दौरान आरोपी छात्र के खिलाफ कार्रवाई करने और लगातार कैंपस मेंमारपीट करने आनेवालेबाहरी छात्रों पर कार्रवाई की मांग को लेकर छात्रों
की डायरेक्टर से काफी नोकझोंक हुई. प्रदर्शन कर रहे छात्रों का कहना है कि ‘मंगलवार की शाम परिसर में एक दलित छात्र के साथ हुए अभद्र व्यवहार और उत्पीड़न के खिलाफ प्रॉक्टर कार्यालय का घेराव किया था. इसके ठीक बाद एबीवीपी के सदस्यों नेप्रॉक्टर कार्यालय में एकत्रित छात्रों पर हमला किया. महिला छात्राओं सेभी बदतमीजी की और प्रदर्शन को उग्र रूप देनेकी कोशिश की. एबीवीपी के अधिकतर सदस्य यूनिवर्सिटी के छात्र नहीं थे, बल्कि बाहर से आए अराजक तत्व थे| एबीवीपी कार्यकर्ताओं की ओर से पूरी तरह यूनिवर्सिटी की सुरक्षा व्यवस्था का मखौल बनाया गया|
सौजन्य: इटीवी भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप से etvbharat.comमें प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।