DU के बाहर 125 दिन से धरना दे रहीं प्रोफेसर ऋतुसिंह को दिल्ली पुलिस ने जबरन हटाया
Delhi University: DU की महिला प्रोफेसर नेदिल्ली पुलिस पर जबरन घरना-प्रदर्शन को खत्म करने का आरोप लगाया है. उन्होंने इससे संबंधिए एक वीडियो भी शेयर किया है. वह अपनी मांगों को लेकर 125 दिनों से धरना दे रही थीं|
नई दिल्लीः दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) के बाहर 125 दिन से धरना दे रहीं एक कॉलेज की प्रोफेसर ऋतुसिंह ने दिल्ली पुलिस पर जबरन धरनेसे हटाने का आरोप लगाया है. उन्होंने एक्स पर अपना वीडियो शेयर करते हुए कहा है कि हमारी प्रोटेस्ट साइट से बाबा साहेब की फोटो पुलिस नेफाड़ के फेंक दी. उन्होंने देखा कि मैं फ्रेश होने गई हूं उन्होंने सारा सामान उठाकर फेंक दिया और हमारे धरनेको खत्म कर दिया|
उन्होंने कहा कि पुलिस डीयूप्रशासन के साथ मिली हुई है. यह धरनेको जबरन खत्म करने की कोशिश है. धरना खत्म करानेका यह तरीका होता हैकि अंदर से डीयू कुलपति और डीन आते हैं और जूस पिलाकर हमारा धरना खत्म कराते हैं| धरना हमेशा मान सम्मान के साथ खत्म कराया जाता है. सिंह ने दिल्ली और बाहर के लोगों से जबरन धरना खत्म कराने के विरोध में धरना स्थल पर पहुंचने की भी अपील अपने वीडियो में की है|
सौजन्य: इटीवी भारत
नोट: यह समाचार मूल रूप से etvbharat.comमें प्रकाशित हुआ है l और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।