हापुड़ में नाबालिग दलित छात्रा की संदिग्ध दशा में हुई मौत शव घर के अन्दर पड़ा मिला
हापुड़ नगर के एक मोहल्ले में 16 वर्षीय नाबालिक दलित किशोरी की संदिग्ध दशा में मौत हो गई । जिसका शव अपने ही घर में फर्श पर पड़ा मिला। परिजन एवं पड़ोसी आनन फानन में शव को दाह संस्कार के लिए ले जाने लगे, जो पुलिस को पीछे आता देख शव को छोड़कर फरार हो गए। पुलिस नेशव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है।
नगर के एक मोहल्ले में बृहस्पतिवार की रात को एक नाबालिग दलित किशोरी की संदिग्ध दशा में मौत हो गई। जिसका शव अपने घर के अंदर बने फर्श पर पड़ा हुआ देख भाई ने पहले मां और फिर पड़ोसियों को इस संबंध में जानकारी कर दी। जिस पर शव को आनन-फानन मेंअंतिम संस्कार के लिए गंगा किनारे ले जाया जा रहा था। जिसकी भनक लगते ही पुलिस हरकत में आ गई और पीछा करने लगी। पुलिस को पीछा करता देख लोगों के होश उड़ गए जो रास्ते में ही शव को छोड़कर वहां से फरार हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया और सरकारी अस्पताल में ले जाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नाबालिग दलित किशोरी की मौत किस कारण से हुई, फिलहाल इस विषय में कोई भी जानकारी संभव नहीं हो पाई है। इस घटनाक्रम के दौरान मृतका का पिता घर पर मौजूद नहीं था, जो अपनी रोजी-रोटी के सिलसिले में जनपद बिजनौर गया हुआ था। इंस्पेक्टर महेंद्र सिंह का कहना हैकि नाबालिग किशोरी की संदिग्ध दशा में मौत होने पर परिजन समेत आसपास में रहने वाले लोग गुपगुचुप ढंग मेंअंतिम संस्कार करने जा रहेथे। जिसकी सूचना मिलने पर पुलिस ने पीछा किया तो उक्त लोग शव को छोड़कर भाग निकले। शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है, जहां से रिपोर्ट आने के बाद ही यह खुलासा हो पाएगा की किशोरी की मौत किस कारण सेहुई है। उसी के आधार पर अब अग्रिम कार्रवाई भी की जाएगी।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप से में प्रकाशित हुआ है livehindustan.com और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।