दलित नाबालिग को धमका कर दुष्कर्म
दलित नाबालिग से तमंचे के बल पर धमकाते हुए दुष्कर्म करने, उसके फोटो वीडियो बनाने के बाद वायरल करने की धमकी देने के मामले में एडीजी के आदेश पर पुलिस ने मां बेटे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
उत्तर प्रदेश पीलीभीत नगर के एक मोहल्ले में रहने वाली दलित किशोरी ने एडीजी को दिए शिकायती पत्र मेंआरोप लगाया कि वो जीविका चलाने के लिये घरों में खाना बनाने का कार्य करती है। तीन साल पहले जब वो नाबालिग थी, तो सुखदीप सिंह पुत्र अवतार सिंह व उसकी मां करमजीत कौर ने घर पर खाना बनानेको रखा था। आरोप है कि सुखदीप ने नजदीकियां बढा कर बातों में फंसा लिया। आरोप है कि तमंचेके बल पर धमका कर दुष्कर्म किया गया और वीडियो वायरल करनेकी धमकी दी। आरोप हैकि शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण करता रहा। जब पीड़िता ने शादी का दबाव डाला तो स्टाम्प पर हस्ताक्षर कराते हुए अपनी मां से मिलवाया और शोषण करता रहा। फिर बिलसंडा से कहीं भाग गया। आरोप हैकि भगाने मेंमां का भी हाथ रहा। पिछले माह दिसम्बर में घर लौटा तो पीड़िता ने शादी की बात कही। जिस पर आरोपी ने इंकार कर दिया। इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि पीड़िता के आरोप गंभीर है। उसका मेडिकल और बयान कराने की कार्रवाई की जा रही है।
सौजन्य: लाइव हिंदुस्तान
नोट: यह समाचार मूल रूप सेlivehindustan.comमें प्रकाशित हुआ था और इसका उपयोग पूरी तरह से गैर-लाभकारी/गैर-व्यावसायिक उद्देश्यों के लिए विशेष रूप से मानव अधिकार के लिए किया गया था।